जागरूकता के अभाव में कल्याणकारी योजना से नहीं जुड़ पा रहे प्रवासी मजदूर- मधु

जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
जागरूकता के अभाव में कल्याणकारी योजना से नहीं जुड़ पा रहे प्रवासी मजदूरl उक्त जानकारी निर्देश संस्था के कार्यक्रम पदाधिकारी मधु कुमारी ने दीl साथ ही उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से अपने गृह जिला में आएl रोजगार के अभाव में इन प्रवासी मजदूरों को अपने गृह जिला वापस आना पड़ा lइन कामगार प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जन कल्याणकारी योजना गरीब कल्याण रोजगार योजना लागू की गई है lजिसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने का प्रावधान किया गया है lलेकिन जानकारी के अभाव में मजदूर नहीं जुड़ पा रहे हैं lगरीब रोजगार कल्याणकारी योजना और मनरेगा कार्यक्रम में फर्क है lउन मजदूरों को पता नहीं है जबकि गरीब कल्याणकारी रोजगार योजना में 125 कार्य दिवस है, जबकि मनरेगा में 100 दिन काम की गारंटी दी गई है l

यह ह्यूमन लिवर ट्री नेटवर्क के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला में किए गए सर्वेक्षण के द्वारा सामने आई हैl साथ ही उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में यह भी सामने आया है कि सिर्फ 33% परिवार के पास जॉब कार्ड है lइनमें से 20% जॉब कार्ड लॉकडाउन के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों का बनाया गया थाl सर्वेक्षण में यह भी सामने आया है कि 55% लोग अनुसूचित जाति के मजदूर हैंl जो जीविकोपार्जन की वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव में गरीब कल्याण रोजगार योजना की जमीनी हकीकत के कारण विषम परिस्थिति से गुजर रहे हैंl वही सर्वेक्षण में पाया गया कि महिलाओं की भागीदारी बहुत कम हैl जिसको लेकर जागरूकता की आवश्यकता है

Related Articles

Back to top button