प्रधानाचार्य डॉ.घनश्याम राय ने डॉ. रंजन कुमार के रिसेप्शन’ में शामिल हुए
प्रधानाचार्य डॉ.घनश्याम राय ने
डॉ. रंजन कुमार के रिसेप्शन’ में शामिल हुए

जे टी न्यूज, चकिया/मोतिहारी: डॉ. रंजन कुमार, सहायक प्रोफेसर, भौतिकी विभाग, यूआर कॉलेज, रोसड़ा, समस्तीपुर (समन्वयक, आईक्यूएसी, आयोजन सचिव, चतुर्थ समाज विज्ञान कांग्रेस) के शुभ विवाह के बाद रविवार को चकिया, पूर्वी चंपारण में आयोजित ‘रिसेप्शन’ में भाग लिए और वर-वधू को सुखद और सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर यू आर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.घनश्याम राय, बर्सर डाॅ विनय कुमार, डॉ अरूण कुमार राय, डाॅ सतीश कुमार, डाॅ उमाशंकर साह,डाॅ रोहित कुमार, विकेश और जीतू उपस्थित थे।

