भरतखण्ड गांव में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक को लेकर जश्न का माहौल

भरतखण्ड गांव में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक को लेकर जश्न का माहौल जे टी न्यूज, खगड़िया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा था। खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के बुद्धनगर भरतखण्ड गांव में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक आतंकवादियों पर करवाई से जश्न का माहौल।ऑपरेशन सिंदूर पर बोले शिक्षक सिद्धार्थ कुमार।
भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमला का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना के ऑपरेशन को लेकर शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने खुशी जताई है और भारत सरकार की एयर स्ट्राइक की सराहना की है। भारत सरकार और सेना ने जो जवाबी करवाई की, वह हमारे लिए गर्व की बात है, ये मेरे जांबाज सैनिकों और मारे गए आतंकवादी हमलों में पीड़ित परिवारों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने भारतीय सेना का हौंसला हाफजाई करते हुए कहा कि हमारी सेना को ऐसे ही आगे बढ़ना चाहिए और आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। ताकि भविष्य में कोई परिवार इस दर्द से न गुजरे। शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पाकिस्तान की कायराना हरकत का भारत के आज सैनिकों ने जवाब दिया है, जो बहुत ही सही कदम है। सेना द्वारा आतंकियों के 9 ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया गया है। उन्होंने आगे से आतंकियों को इस प्रकार की कायरतापूर्ण हरकत करने से सौ बार सोचना होगा रामलाल पंडित, राम आशीष यादव, विवेक कुमार, पंकज पासवान, राम विनोद शाह, सहित हर्ष व्यक्त किये है

Related Articles

Back to top button