यशपाल राणा बिहार पुलिस भर्ती में चयनित

यशपाल राणा बिहार पुलिस भर्ती में चयनित जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): मड़ैया के पूर्व उपसरपंच पुत्र यशपाल राणा बिहार पुलिस भर्ती में चयनित* परबत्ता प्रखंड के विभिन्न पंचायत से मिली खबर के मुताबिक शुक्रवार को शाम को बिहार पुलिस भर्ती को चयन को लेकर परिणाम जारी की गई है जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायत से दर्जनों युवा एवं युवतियों का चयन बिहार पुलिस में चयन होने की खबर सामने आ रही है वहीं इसी क्रम में पिपरा लतीफ पंचायत पंचायत के ग्राम मड़ैया वार्ड संख्या आठ निवासी पूर्व उप सरपंच प्रवीण कुमार उर्फ पप्पू यादव तथा शीला देवी के बड़े पुत्र यशपाल राणा का चयन बिहार पुलिस भर्ती के फाइनल मेरिट लिस्ट में हुई हैं उनके चयन होने पर उनके घरवालों वालों में खुशी का माहौल है वहीं उनके मित्र मंडली सहित उनसे जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई देने का भी सिलसिला जारी रखा है बताते चले की पूर्व उपसरपंच प्रवीण कुमार उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि उनके बड़े पुत्र यशपाल राणा का चयन बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम में चयन हुई है पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर रामविलास शर्मा,पूर्व मुखिया श्रीमती किरण देवी,पूर्व सरपंच राधा देवी, वार्ड सदस्य महेश्वर कुमार चौरसिया, पूर्व वार्ड सदस्य अनिल यादव,वार्ड सदस्य पुलिस यादव,डीलर शंभू यादव, महेश्वर यादव,अधिवक्ता सुभाष चंद्र यादव, पप्पू कुमार साह, अनूपलाल पंडित, कुमोद कुमार रंजन उर्फ रिक्की,पवन कुमार शर्मा,शशिकांत कुमार शर्मा सहित इत्यादि गण ने बधाई दिए है।

Related Articles

Back to top button