प्लास्टिक मुक्त शहर पर कार्यक्रम त्रिवेणी घाट पर आयोजित

प्लास्टिक मुक्त शहर पर कार्यक्रम त्रिवेणी घाट पर आयोजितजे टी न्यूज,ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के तत्वाधान में स्वच्छ ऋषिकेश सुंदर ऋषिकेश तथा सिंगल उसे प्लास्टिक मुक्त शहर पर कार्यक्रम त्रिवेणी घाट पर आयोजित किया जिसमें सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सुश्री नीरजा गोयल, स्वच्छता चैंपियन राजीव लोचन सिंह (प्रधानाचार्य), मनोज कुमार गुप्ता(नगर समन्वयक रा. से. यो.) ओमप्रकाश गुप्ता (बेस्ट काउंसनलर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी)ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र , हैप्पी होम मॉन्टेसरी पब्लिक स्कूल, नीरजा देवभूमि ट्रस्ट सहित कई सामाजिक संस्थाओं के स्वयंं सेवियों प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में बोलते हुए सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार ने कहा कि प्लास्टिक एक अभिशाप है जो की पर्यावरण को निरंतर हानि पहुंचा रही है हमें सिंगल यूज पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करना चाहिए यह कैंसर जैसी महामारी को बढ़ावा देती है यदि हम अभी भी सतर्क नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी भी माफ नहीं करेगी।
प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग हमें सीमित संसाधनों में करना चाहिए और पर्यावरण की रक्षा के लिए पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करना चाहिए,जो की निरंतर पर्यावरण को अपने आगोश में लेती जा रही है और हमारे जल ,जंगल, जमीन को निरंतर बंजर करती जा रही है इसको दूर रखने के लिए जन जागरण की आवश्यकता है । यह विचार व्यक्त करते हुए स्वच्छता चैंपियन प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि यदि हमें स्वस्थ रहना है तो प्लास्टिक मुक्त समाज की स्थापना करनी होगी जब तक प्लास्टिक का हम प्रयोग करेंगे तो निरंतर किसी न किसी बीमारी तथा महामारी को निमंत्रण देंगे ।सीमित है संसार में पानी का भंडार, व्यर्थ नीर ना बहाइए जल जीवन आधार । यह विचार व्यक्त करते हुए स्वच्छता चैंपियन ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि संपूर्ण संसार में पेयजल संसाधन सीमित है हमें अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना और उनका संरक्षण करना चाहिए ताकि पेयजल आपूर्ति बनी रहे।
वृक्ष बचाते धारा को देते सुखद समीर, लहराते सब पेड़ हैं घन बरसाते नीर ।यह विचार व्यक्त करते हुए स्वच्छता चैंपियन मनोज कुमार गुप्ता आचार्य मनुश्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उसके समस्त हानिकारक तत्वों को इससे दूर रखना होगा इसी के क्रम में हमें सिंगल उसे प्लास्टिक मुक्त समाज की स्थापना करनी होगी पॉलिथीन आज समाज की अनिवार्यता बनती चली गई है परंतु इसका प्रबंधन यदि हम उचित रूप से करें तो हम पर्यावरण को संरक्षित रख सकते हैं ।
इस अवसर पर स्वच्छता चैंपियन राजीव लोचन सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता आचार्य मनुश्री,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सुश्री नीरजा गोयल, गुरमीत सिंह, नूपुर गोयल, हरिओम ,वरिष्ठ सफाई निरीक्षक , स्वच्छता प्रहरी सहित स्कूली बच्चों ने गंगाजी के तट पर स्वच्छता की शपथ ली और एक जनजागरण रैली निकाली ।

Related Articles

Back to top button