जन सुराज पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा करेगे बिहार प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा
जन सुराज पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा करेगे बिहार प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा
जे टी न्यूज, खगड़िया: बिहार बिधान सभा चुनाव
पूर्व सभी तैयारी पूरा कर लिया जाए इसकी समीक्षात्मक बैठक 28/6/25 को जिला कार्यालय मे साढे एगारह बजे रखा गया है जिसमे जिला संगठन के पदाधिकारी ,अनुमंडल के संगठन पदाधिकारी ,प्रखंड संगठन के पदाधिकारी के साथ विधान सभा प्रभारीयो का भी बैठक रखा गया है शाम मे चार बजे जिस बैठक मे आर के मिश्रा पूर्व आई पी एस बी एन मंडल पूर्व आई एस एवं सरवर अली महासचिव दोनो बैठक जिला कार्यालय मे ही रखा गया है !
आए दिन भाजपा के तथा कथित नेता ने प्रशांत किशोर के बयान पर प्रतिक्रिया दिया गया मे वैसे नेतागण से जानना चाहता हूँ की बिहार की बदलाव की जो आँधी चल रही है उसे कोई रोक नही सकता है बिहार की जनता ने 74की आंदोलन की सम्पूर्ण क्रान्ति का नारा लोकनायक जय प्रकाश जी की सपनो का बिहार प्रशांत किशोर के नेतृत्व मे पूरा करने का संकल्प ले चुका है सामाजिक न्याय के नाम पर प्रन्दह वर्षो तक लालू राबङी की सरकार कायम रहा लेकिन कोई रोजगार नही दे सका लूट खसोट की जंगलराज कायम कर दिया !
बीस वर्षो से भाजपा जद यू लोजपा की खिचरी सरकार शुशासन बाबु नीतिश कुमार की सरकार बिहार ओर दस वर्षो से केन्द मे सरकार है लेकिन खगङिया जिला मे एक भी कल कारखाने नही खूल सका ! खगङिया जिला प्रत्येक बर्ष कोशी कटाव बाढ गंढक ,गंगा की बाढ से तबाही क्षेल रहा है सरकार रिंग बाँध बनाने मे भी भेद भाव करती है परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के पिछङे अबादी वाले पंचायत लगार सलारपूर मे आज भी रिंग बाँध नही रहने के कारण बाढ का दश को झेलना पङता है
खगङिया जिलाधिकारी से माँग करता हूँ कि सलापूर को गंगा के बाढ से बचाया जाए !
जनहित के सवालो को लेकर जन सुराज पार्टी आवाज उठा रही है तो सत्ताधारी दल को बूरा लग रहा है सत्ता किसी की जागीर नही काम करो या गदी छोङो बिहार की जनता जग चूकी है आने वाले विधान सभा चूनाव मे जबाब देने को तैयार है!
जिला अध्यक्ष विनय कुमार वरूण ने अपने सभी जनसुराजी साथियो से आग्रह किया की बैठक मे सभी लोग भाग ले अपने नेता के मार्गदर्शन मे काम करे !बिहार मे बदलाव लाकर ही सत्ता के साथ व्यवस्था का परिवर्तन करेगे!




