सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाने को लेकर थाना में शांति समिति कि बैठक आयोजित
सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाने को लेकर थाना में शांति समिति कि बैठक आयोजित
जे टी न्यूज़, केसरिया/पू०च०: मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष उदय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कि गयी । बैठक में मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर क्षेत्र के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व दोनों समुदाय के प्रबुद्धजनों के साथ विचार-विमर्श किया गया। चकिया पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व के सफल आयोजन में प्रशासन हर कदम पर साथ है। ताजिया जुलूस व मेला आयोजन के लिए निर्धारित शर्तों के साथ लाइसेंस लेना अनिवार्य है। निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ताजिया जुलूस निकालें। इस दौरान आयोजन समिति से जुड़े लोग यह ध्यान रखेंगे कि किसी को कोई असुविधा नहीं हो। किसी भी हालत में डीजे नहीं बजेगा। अगर डीजे बजाते पकड़ा गया तो डीजे जब्त करते हुए संबंधित लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं बीड़ीओ कुमुद कुमार ने कहा कि किसी तरह के भड़काऊ, आपत्तिजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी, अफवाह व भ्रामक पोस्ट शेयर नहीं करें। सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है। शांति व्यवस्था व सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस रूटचार्ट में पड़ने वाले धार्मिक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं ड्रोन कैमरा से भी नजर रहेगी। बैठक के दौरान विभिन्न अखाड़ा कमिटी के लोगों को सफल आयोजन से संबंधित आवश्यक सुझाव व दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार, एसआई रामशरण पासवान के अलावा जदयू नेता वसील अहमद खान, सीपीआई के अंचल मंत्री नेजाम खान, कांग्रेस नेता प्रफुल्ल कुंवर, सरपंच विनोद गुप्ता, पूर्व मुखिया वीरेंद्र राय, पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान, राजद नेता हातिम खान, तौकीर खान, साजिद खान, मनोज पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
