हाजी शकील सैफ़ी और बेगम रूबिना सैफ़ी ने कुरान शरीफ़ बाँट कर मनाया मोदी साहब का 75वां जन्मदिन

हाजी शकील सैफ़ी और बेगम रूबिना सैफ़ी ने कुरान शरीफ़ बाँट कर मनाया मोदी साहब का 75वां जन्मदिन

जे टी न्यूज, नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब के 75वें यौमे-पैदाइश पर दिल्ली में एक अनूठा जश्न-ए-मीलाद जैसा माहौल देखने को मिला। इस मौक़े पर हाजी शकील सैफ़ी (चेयरमैन, वर्ल्ड पीस हार्मनी व सीईओ सैफी हॉस्पिटल) और उनकी धर्मपत्नी रूबिना शकील सैफ़ी (चेयरमैन, सैफ़ी तालीमी मदरसा) ने मदरसों के नौनिहालों के दरमियान कुरान शरीफ़ और तौफ़े तक़सीम किए।

उन्होंने हाथ उठाकर दुआ की –
“ख़ुदा मोदी साहब को लंबी उम्र दे, और मुल्क-ओ-क़ौम की तरक़्क़ी में उनका सफ़र इसी तरह जारी रहे।”

सदर बाज़ार में महफ़िल

उधर वर्ल्ड पीस हार्मनी के क़ौमी सेक्रेटरी बाबू दीन और दिल्ली प्रदेश महासचिव नजमा मजीद अली की सरपरस्ती में रूई मंडी पटरी, टूटी चौक, सदर बाज़ार में मोदी साहब के जन्मदिन पर शानदार महफ़िल-ए-केक सजाई गई।

*तौफ़ा सिर्फ किताब नहीं, पैग़ाम-ए-वफ़ा भी*

यह कार्यक्रम सिर्फ यौमे-पैदाइश की ख़ुशी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका असली पैग़ाम मोहब्बत, अमन और कौमी यकजहती का रहा। कुरान शरीफ़ की तिलावत और जन्मदिन के केक का संगम भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब का आइना बन गया।

हाजी शकील सैफ़ी और उनकी धर्मपत्नी रूबिना सैफ़ी ने प्रधानमंत्री मोदी साहब के 75वें जन्मदिन को दुआ, तौफ़ा और मोहब्बत की महफ़िल में तब्दील कर दिया।

Related Articles

Back to top button