*राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया भिक्षाटन…।*

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रखंड खानपुर के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार उपेंद्र कुशवाहा के अहवान पर संवेदनहीन है सरकार रालोसपा आप के द्वार भिक्षाटन कर निसहाय गरीब लचार विकलांग को मजदूर दिवस के अवसर पर सहयोग करना है ज्ञात हो कि बिहार सरकार संवेदनहिनता कि सारे हदें पार कर चूकि है प्रवासी मजदूर भूखमरी के पास पहुँच कर तिल तिल कर मरने को मजबूर है l

वही मैं भारत सरकार का आभार प्रकट करता हुँ कि इस महामारी के द्रवियान प्रवासी मजदूर व पर्यटक को अपने अपने राज्य जाने कि अनुमति देने के बाद भी ये निकम्मी बिहार सरकार प्रवासी मजदूर को लाने के लिए हाथ खड़ी कर रही है l

वही बच्चो के भविष्य निर्माता शिक्षक को अमानविय व्यवहार अन्यायपूर्ण है लगता है कि विश्व महामारी करोना के आंतक से कम वही मजदूरो एवं शिक्षको को भूख मरी से ज्यदा मृत्यू हो रही है मै रालोसपा खानपुर बिहार सरकार से मांग करता हूँ l

कि अबिलम्ब शिक्षको वर्ता कर वेतन भूगतान किया जाए और मजदूर को अपने घर वापस भेजा जाए ताकि एक जुट हो कर इस वैश्विक करोना महामारी में एक जूट हो कर लड़ाई लड़ने मे अपना अहम योगदान कर सके लेकिन बिहार सरकार सारी हदे पार कर रही संवेदनहिन है l

सरका रालोसपा भिक्षाटन कर गरीब लचार को अपना कुछ अंश मिला कर सहयता करने के लिए तैयार है खानपुर रालोसपा एक बार पूनः मै बिहार सरकार से मांग करता हूँ कि अबिलंब मजदूर व शिक्षक का समस्या का समाधान करे नही तो रालोसपा मजबूर होकर जन समस्या आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

उक्त बातों की जानकारी अरुण कुमार सिंह कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष रालोसपा खानपुर समस्तीपुर ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी है।

Related Articles

Back to top button