*जिले में सनातन रक्तदान समूह के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन। रमेश शंकर झा के साथ वंदना, समस्तीपुर बिहार।*

 

रमेश शंकर झा के साथ वंदना,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के साधना देवी विद्यापीठ प्रांगण में आज सनातन रक्तदान समूह के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 23 रक्तविरो ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर रक्तदान समूह संस्थापक एवं हिंदूपुत्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष अविनाश कुमार बादल सिंह एवं साधनादेवी विद्यापीठ के निदेशक पंकज कुमार ने रक्तविरो को प्रोतसाहित किया। वहीँ बादल सिंह ने कहा कि शहर में रक्तदान के प्रति लोगो मे जागरूकता बढ़ी है लेकिन इसमें सरकार के तरफ से कोई योगदान नही मिलता जिस प्रकार सरकार अनेक योजनाओं के विषय मे प्रचार करती है। उसी प्रकार रक्तदान और अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा साथ ही जिला पदाधिकारियो को भी रक्तदान के प्रति सजग होना होगा और रक्तअधिकोष की भी व्यवस्था सुदृढ़ करनी होगी। जिसमे पंकज ठाकुर ने इस प्रकार की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि संस्था के द्वारा जो सेवा की जा रही है वह समस्तीपुर के लिये एक मिसाल है। संस्था से जुड़े सभी रक्तदान करने वालो को शुभकामनाए है। इस कार्यक्रम के मौके पर संस्था के संजीव रंजन, राहुल सिंह, अमित रजक, राकेश कुमार, निखिल, सचिन, प्रशांत यादव, कृष्णा रौनक, अभिनव झा, राजन आदि लोग उपस्थित थे। रक्तसंग्रह सदर रक्तअधिकोष के द्वारा किया गया ताकि असहाय और गंभीर बिमारिओ से पीड़ित लोगों की सेवा हो सके। किसलय आनंद, रविन्द्र कुमार, उज्जवल बर्णवाल, अमित कुमार रजक, पंकज कुमार, पवन कुमार, हरिओम प्रकाश, संजीव कुमार सिंह, रजनीश कुमार, हरिओम सांडिल्य, कौसिकेश गौतम, आदर्श रॉय, शशिशेखर शांडिल्य, आकाश चौधरी, रौशन कुमार, गौरब कु सिंह, मुरारी कुमार, सौरभ कुमार, नीलेश कुमार ठाकुर, विवेक कुमार, दिव्यांशु कुमार, आदित्य कुमार और बाबुल राज गुप्ता ने रक्तदान किया।

Related Articles

Back to top button