*दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ने मृत किसान के आश्रित को 25000 रूपए का चेक प्रदान किया। रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट, बेगूसराय बिहार। सब पे नजर, सब की खबर।8709017809,W:-9470616268,9431406262 पर सम्पर्क करें।*
रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट,
बेगूसराय बिहार।
बेगूसराय:- जिले के बछवाडा़ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति झमटिया के प्रांगण में मृत किसान के आश्रित को 25000 रूपए का चेक प्रदान किया गया। वहीँ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव विपुल कुमार नें बताया कि कुछ दिनों पुर्व स्थानीय निवासी किसान नागो महतो की मृत्यु किसी कारण वश होने के उपरांत बरौनी डेयरी के किसान लाभ स्कीम के अंतर्गत उनके आश्रित सुशील महतो को 25000 रूपए का चेक प्रदान किया गया।
साथ हीं उन्होने बताया कि इस को आॅपरेटिव डेयरी के सभी सद्स्य किसानों का सदस्यता के साथ ही स्वतः बीमा किए जाने का प्रावधान है। जिसके अंतर्गत उक्त किसान को चेक प्रदान किए गये हैं। इस मौके पर बरौनी डेयरी के प्रवेक्षक ललन चौधरी, पथ प्रभारी विरेंद्र राय, अध्यक्ष संदीप शर्मा, सद्स्य सनोज पासवान, कृष्ण देव कुंवर, जितेन्द्र चौधरी, जटा शंकर कुंवर, कमल कुंवर आदि लोग उपस्थित थे।