*व्यवहार न्यायालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन। रमेश शंकर झा/राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।*

 

रमेश शंकर झा/राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के व्यवहार न्यायालय के सभागार में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर ने शुक्रवार के दिन तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।तम्बाकू निषेध दिवस शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एंव सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष चन्द्रशेखर झा ने किया। इस अवसर न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा तम्बाकू एवं इसके उत्पाद, हानिकारक धूम्रपान, अल्कोहल, एवं अन्य संवेदनात्मक नशीली पदार्थ के सेवन से होने वाली हानि के संबंध में आमलोगों को जानकारी दी। उक्त समारोह में परिवार न्यायालय के न्यायाधीश पी०के० दीक्षित, एडीजे प्रथम सुजीत कुमार श्रीवास्तव, एडीजे द्वितीय आर्या साहब, एडीजे तृतीय प्रणव कुमार झा , एडीजे चतुर्थ गोयल साहब, एफटीसी प्रथम दारोगा प्रसाद सिंह, सीजेएम श्री देशमुख , एसीजेएम संतोष गुप्ता ,रविशंकर , एसडीजेएम मनीष कुमार, शाही, इत्यादि सहित जिले के दर्जनों व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश के साथ ही अनेकों अधिवक्तागण भाग लिए। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय, समस्तीपुर के कर्मचारीगण इत्यादि भी शामिल हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर के सचिव राजीव रंजन सहाय सहित सहायक रामबली पाठक सहित विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारियों ने सहयोग दिया साथ ही तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम में व्यसन से मुक्त होने का शपथ ली।

Related Articles

Back to top button