खेरबोनि आंगन बाड़ी केंद्र में लगाया गया कोबिड 19 कि जांच शिविर

जेटी न्यूज
देवघर-कोरोना संक्रमण जांच को लेकर सारठ प्रखण्ड स्थित खेरबोनि आंगन बाड़ी केंद्र में सीएचसी के द्वारा लगभग 25 लोगों का जांच किया गया ।इस दौरान मौके पर सारठ क्लस्टर की सहिया साथी प्रति सिन्हा के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया था जिसके कारण लोगों में जांच को लेकर उत्साह भी देखा गया।वही जांच किए गए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिब पाया गया है।वहीं एएनएम सुजाता कुमारी के द्वारा रेपिड किट से सभी का जांच किया गया वही बतौर सहयोगी सहिया बंदना देवी,मानसी देवी, सरिता देवी,अरुणा देवी आदि ने अपनी महती भूमिका निभाई।

ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक प्रखण्डों के सीएचसी और पीएचसी में जांच की सुबिधा दिया गया है ताकि लोगों को दिक्कत नहीं हो और वे आराम से अपनी कोबिड 19 की जांच करवा सकते हैं।बरहाल जांच की इस परिक्रिया से लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button