*अस्पताल के औचक निरीक्षण में उजागर हुआ कई खामियां, अवैध नर्सिंग होम को जांच करने की मांग। रमेश शंकर झा/नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।*

 

रमेश शंकर झा/नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के सदर अस्पताल एवं काशीपुर स्थित जनता अस्पताल का औचक निरीक्षण लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति के अध्यक्ष रामदेव राय, सदस्य स्वर्णिमा सिंह, हरे राम सहनी के द्वारा किया गया। वहीँ जिला परिषद के स्थायी समिति द्वारा किए गए निरीक्षण में जहाँ सदर अस्पताल के एन जी ओ द्वारा संचालित भोजन गृह में गंदगी का अंबार लगा पाया गया, वहीं दूसरी ओर मरीज के लिए स्लाइस ब्रेड के अलाव भोजन सामग्री में कुछ नही पाया गया, साथ ही किचेन में घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग किया जा रहा है। जिसमे एन जी ओ कर्मी रघुनाथ प्रसाद सिंह अपने कर्तव्य पर उपस्थित नही थे। आज अपराह्न में एक निजी नर्सिंग होम जनता अस्पताल काशीपुर का भी औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि अस्पताल एवं उसका ओ टी काफी गंदा पाया गया है। अस्पताल में कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे, जबकि रोगी भर्ती थे। एक परिजन ने बताया कि कुछ देर पहले ही सिजेरियन ऑपरेशन हुआ है। जांच टीम को देखते ही संचालक मो जहांगीर मौके से फरार हो गया था। इस अस्पताल के एक पारा स्टाफ से पूछने पर बताया कि यहाँ चिकित्सक बुलाने पर आते हैं। जाँच टीम के अध्यक्ष राम देव राय ने कहा कि इस अस्पताल का निबंधन नही है और न ही सरकार के मानकों पर अस्पताल संचालित है। इससे जहां एक ओर गरीब लोगों को आर्थिक दोहन किया जाता है, दूसरी तरफ सरकार को बदनाम भी किया जाता है। अतः जनहित में हम जिलाधिकारी से ऐसे अवैध नर्सिंग होम पर ठोस कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

Related Articles

Back to top button