*केंद्र सरकार के नाम पर प्रधानमंत्री योजना ग्राम सोना शहर के लिये प्रधानमंत्री योजना ग्राम सभा शहर के लिए भी हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*

जेटी न्युज
पताही/मोतिहारी
पताही प्रखंड के पोस्टऑफिस में इस फर्जी फॉर्म को भरने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है वही पोस्ट ऑफिस के बड़े अधिकारी ने कहा कि हमें इस फार्म के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं।पताही प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से जब पत्रकार ने इस दो लाख के फार्म के बारे में पूछा तो देखिए किस तरह बिना कुछ कहे जा रहे हैं।

वैसे ही पूरे देश की जनता कोरोनावायरस जैसे महामारी से लड़ रहा है, लोगों की आर्थिक स्थिति ऐसी हो गई है कि अगर कोई उन्हें किसी भी प्रकार की बात या किसी फॉर्म की बात करते हैं जिसमें पता लगता है की पैसे मिलने वाले हैं तो यह भोले भाले ग्रामवासी बिना किसी सोच समझ के फॉर्म खरीद उन्हें जमा करने के लिए भीड़ इकट्ठा कर लेते हैं। मगर सवाल यह खड़ा होता है l

कि पोस्ट ऑफिस से मात्र 10 कदम की दूरी पर पताही थाना मौजूद है, और प्रखंड विकास पदाधिकारी और सीओ साहब का दफ्तर भी मौजूद, इसके बावजूद लोगों की भारी भीड़ इस फर्जी फार्म जोकि केंद्र सरकार के नाम पर बेटी की शादी में ₹200000 मिलने का दावा करती है उसे जमा करने हेतु पोस्ट ऑफिस पहुंचे, मगर प्रशासनिक अधिकारी यह सब जानते हुए भी चुप क्यों, आखिर इस फर्जी फॉर्म का बिक्री कौन कर रहा, कौन है जो भोले भाले ग्राम वासियों को मोहरा बना पैसे कमा रहे,

जहां आज के समय में दो वक्त की रोटी लोगों को नहीं मिल पा रही, वही इस फर्जी फार्म के जरिए ग्राम वासियों से फॉर्म विक्रेता अच्छे खासे पैसे वसूल रही। वही इस फॉर्म में पता दिया गया है रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय का, इस पूरे फॉर्म की बिक्री पर और लोगों द्वारा पोस्ट ऑफिस में जमा किए जाने पर पोस्ट ऑफिस के बड़े अधिकारी ने इसे फर्जी बताते हुए कहां की इसकी हमें कोई जानकारी नहीं आखिर प्रशासन क्यों नहीं इसकी सुध ले रही, हिंदी समाचार प्लस के पत्रकार के द्वारा इस फार्म की फर्जी होने की बात सामने लाई है, जनता से निवेदन है कि वे इस फर्जी फॉर्म के बारे में अपने आस पड़ोस में बताएं और इसके झांसे में ना आए।

Related Articles

Back to top button