दरभंगा में राजद कोटे से अतिपिछड़ा प्रत्याशी बनाये जाने की उठी मांग

जेटी न्यूज़। दरभंगा।

राजद ए टू जेड की पार्टी है, यह घोषणा तेजस्वी यादव अपने सभी सार्वजनिक समारोहों में करते रहे हैं। अब जब विधानसभा चुनाव करीब है तो दबे जुबान से ही सही, टिकटार्थियों की तरफ से यह मांग उठने भी लगी है। राजद नेतृत्व उन मांगों पर गंभीरता से विचार-विमर्श भी कर रहा है। हर वर्ग के जीतने याेग्य उम्मीदवाराें की चर्चा हो रही है। राजद ने अपने संगठन में जिस तरह अति पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण दिया है, उसी तरह विधानसभा चुनाव में टिकट देने की भी बात है । यह बातें कहते हुए राजद के पूर्व विश्विद्यालय अध्यक्ष विनेश मंडल ने कहा है कि रोज सीट टू सीट एक-एक उम्मीदवार पर पार्टी में मंथन चल रहा है। राजद नेतृत्व इस बार अति पिछड़ा भागीदारी बढ़ाने के लिए ज्यादा उम्मीदवारों का चयन करने की तैयारी में जुटा है। ऐसे में दरभंगा जिले में अति पिछड़ा समाज से एक उम्मीदवार बनाना भी आवश्यक है। ताकि समाजिक न्याय के विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य प्रतिनिधि व कार्यकर्ता एकजुटता के साथ करने का कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button