इन्नौस ने पुसा प्रखंड मुख्यालय विरुद्ध निकाला प्रतिरोध मार्चच

 

इन्नौस का अनशन दूसरे दिन भी जारी, प्रखंड प्रशासन के खिलाफ निकाला प्रतिरोध मार्च

रिपोर्ट: राजेश कुमार वर्मा संग अब्दुल कादिर (जे०टी०न्यूज)

पूसा /समस्तीपुर (जे०टी० न्यूज ) । पूसा प्रखंड पर अपनी 8सूत्री मांगों को लेकर इन्नौस का अनशन दूसरे दिन भी जारी , प्रखंड प्रशासन अनशनकारियों की बिगड़ती स्थिति देखने नहीं पहुंची इसके खिलाफ इन्नौस ने निकाला प्रतिरोध मार्च। प्रतिरोध मार्च मोरसंड पंचायत भवन से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए बिरौली चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता मोरसंड इन्नौस पंचायत सचिव कृष्ण कुमार ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नल जल योजना लूट की योजना बनी हुई है, लोगों को जल के नाम पर ठगने का काम जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। सभा को भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, इन्नौस जिलाध्यक्ष रामकुमार, अखिलेश सिंह, रविन्द्र सिंह, महेश सिंह के अलावे कंचन कुमारी, सविता कुमारी, बबीता देवी, सुनीता देवी, कमली देवी इत्यादि ने सम्बोधित किया। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Related Articles

Back to top button