दो गज की दूरी मास्क है जरुरी जिलाधिकारी

 

जेटी न्यूज़

मोतिहारी।पु0च0

जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर छठ पर्व के मद्देनजर कोविड-19 के दिशा निर्देश का अनुपालन कराने का दिया निर्देश।छठ पर्व मनाने वाले आयोजकों से जिलाधिकारी ने अनुरोध किया है लोग घरों में ही छठ पर्व को मनाए।जिलाधिकारी ने अपने निर्देश में पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई आवश्यक रूप से कराएं।

विधि व्यवस्था हर हाल में संधारित करायें।जिलाधिकारी ने कहा है कि दो गज की दूरी और मास्क पहनना है जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से करें।पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा ने छठ पर्व को ले विधि व्यवस्था बनाए रखने का दिया निर्देश।उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सहायक समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, स्थापन उप समाहर्ता, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button