आपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, क्लिनिक पर हंगामा * नगर थानाध्यक्ष पहुंचे घटनास्थल पर * झोला छाप चिकित्सक ने किया आपरेशन, मरे रोगी को  छोड़कर भागे चिकित्सक

जेटी न्यूज

समस्तीपुर 22 नवंबर ’20

शहर के मवेशी अस्पताल के पास आपरेशन के दौरान ओटी टेबल पर ही प्रसूता एवं बच्चे की मौत से हरकते मच गया. चिकित्सक एवं पूरी टीम क्लिनिक छोड़कर भागे. प्रसूता की पहचान मुन्नी देवी 22 के रूप में हुई है. ताजपुर के रहा पंचायत के राजीव महतो की पत्नी है. इन्हें रविवार को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था.

परिजन ने आरोप लगाया कि आपरेशन के एवज में डेढ़ लाख रूपये शांति इमरजेंसी अस्पताल के चिकित्सक डा० एस एम अहमद, डा० एस अहमद, डा० गजाला तलत की टीम ने लिया था. ये लोग ग्रामीण चिकित्सक हैं. बगैर विशेषज्ञ एवं एनेस्थेसिया स्पेशलिस्ट के आपरेशन कर दिया. इससे रोगी की हालत बिगड़ने लगी और रोगी मर गई. परिजनों द्वारा पूछने पर बेहोश बताकर उसे रेफर करने कर देना बताने पर परिजन गुस्सा गये और रोगी के घर पर फोन कर दिया. आनन फानन में बड़ी संख्या में ग्रामीण जूटकर क्लिनिक पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुँच गये हैं. प्रदर्शन जारी है. भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना की जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज, मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग के साथ ही बगैर सुविधा, डिग्री धारी, चिकित्सक द्वारा चलाए जा रहे क्लिनिक पर रोक लगाने की मांग की है,

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button