मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट यानी पी ए टी – 2020 के आयोजन की तैयारी हुई पूरी।

 

 

जेटी न्यूज़।

 

दरभंगा::- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट यानी पी ए टी – 2020 के आयोजन की तैयारी हो चुकी है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा इसमें सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि प्रस्तावित है , जो तभी सम्भव हो सकेगा जब सभी विषयों की रिक्तियां निर्धारित समय से प्राप्त हो जाय। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ज्ञापांक Ph.D.-12742–67/20 दिनांक 06-11-2020, ज्ञापांक Ph.D– 12802–27/20 दिनांक 06-11-2020 एवं ज्ञापांक Ph.D- 12690–98/20 दिनांक 06-11-2020 के द्वारा क्रमशः, प्रधानाचार्य , सभी अंगीभूत महाविद्यालय; प्रधानाचार्य, सभी सम्बद्ध महाविद्यालय एवं विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के सभी विभागों को पत्र के माध्यम से अपने अपने महाविद्यालयों, विभागों से सम्बन्धित विषयों के लिए शोध निर्देशकों की अर्हता प्राप्त शिक्षकों की सूची विहित प्रपत्र में मांगी गई थी। महाविद्यालयों को यह सूची दिनांक 25-11-2020 तक सम्बन्धित विषय के विभागाध्यक्ष के पास भेजना था तथा सभी विभागाध्यक्षों के द्वारा विषयवार रिक्तियां दिनांक 28-11-2020 तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा किया जाना था।

 

इस संदर्भ में, परीक्षा नियंत्रक के सूत्र से जानकारी प्राप्त हुई है कि अद्यतन अधिकांश विभागों से रिक्तियां अप्राप्त है।

 

अतः, सभी प्रधानाचार्यों, विभागाध्यक्षों से पुनः अनुरोध किया गया है कि उक्त सूची दिनांक 01-12-2020 तक अनिवार्य रूप से जमा करा दें ताकि पी ए टी -2020 का प्रस्तावित कार्यक्रम अन्यथा प्रभावित नहीं हो।

 

तीनों पत्रों की प्रति स्मरणार्थ पुनः संलग्न किया जा रहा है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button