समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखण्ड क्षेत्र में आज प्राथमिक स्वास्थय क्रेन्द्र के प्रगांण मै रोगी कल्याण समिति का बैठक की गई।रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/वारिसनगर:- जिले के वारिसनगर प्रखण्ड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थय क्रेन्द्र के प्रगांण मै रोगी कल्याण समिति का बैठक स्वास्थय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामचंद्र महतो के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें रोगी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा हॉस्पिटल के बारे में बहुत सारे निर्णय लिए गया। जिस मौके पर रोगी कल्याण समिति सदस्य अविनाश सिंह चंदेल, प्रभात सिंह बालेन्दु प्रसाद सिंह, हरिश्चंद्र राय, कर्मी रंजीत कुमार इत्यादि कर्मी उपस्थित थे।