बालिका शिक्षा के विषयक सेमिनार का आयोजीत 

जेटी न्यूज

मोतिहारी।पु0च0

शहर के हीरालाल साह राजकीय मध्य विद्यालय के परिसर में राइट टू एजुकेशन फोरम के तत्वावधान में बालिका शिक्षा की वर्तमान स्थिति एवं चुनौतियां विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता गांधी भक्त तारकेश्वर प्रसाद ने किया !सेमिनार में विषय प्रवेश कराते हुए शशि ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक भारत में लगभग 10 मिलियन माध्यमिक स्कूलों की लड़कीया कोविद महामारी से उपजी परिस्थितियों के कारण स्कूलों से बाहर हो जा सकती है इन लड़कियों की जल्दी शादी होने का खतरा है, जल्दी गर्भावस्था गरीबी तस्करी और हिंसा बढ़ने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार शैक्षणिक आवश्यकताओं को प्रथम वरीयता देती है पिछले बजट में 35.191 करोड रुपए का प्रावधान शिक्षा के लिए किया गया था ।यह राशि पिछले वर्ष की अपेक्षा भले ही बढ़ी हुई प्रतीत होती है, लेकिन प्रतिशत की दृष्टि से इसमें लगातार गिरावट आती जा रही है वर्ष 2019 -20 में जहां आवंटित राशि 34.798 करोड अर्थात कुल बजट का 17.36%थी वही 2020- 21 मे यह बढ़कर 35.191 करोड़ हो गई । पर कुल बजट का वह केवल 16.6प्रतिशत ही रह गई ,जिसको बढ़ाना आवश्यक है आवश्यक है।इस अवसर पर समाजसेवी अजहर हुसैन अंसारी ने विस्तृत रूप से समानता का कानून एवं घरेलू हिंसा को खत्म किए जाने एवं यौन शोषण पर बने कानूनों की भी चर्चा की और उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शिक्षा के क्षेत्र में जो कमी हुई है।उसकी भरपाई त्वरित गति से किए जाने की आवश्यकता है ताकि स्कूली शिक्षा पूर्व की भांति सुचारू रूपसे बहाल हो सके।इस अवसर पर हीरालाल साह मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्यामसुंदर राम ,ओम प्रकाश सिह ,नारायण मजूमदार ,नंदलाल एवं फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष ललन प्रसाद व रवि कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।धन्यवाद ज्ञापन बबीता कुमारी ने किया, उक्त अवसर पर शिव दुलारी देवी ,राघव सा,ललन शुक्ला आदि ने भी अपने विचारों को रखा।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button