आम लीची फसल उत्पादन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

 


जेटी न्यूज
मोतिहारी।पु0च0
जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा अरेराज अनुमंडल में आम- लीची फसल उत्पादन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस कार्यशाला में उन्होंने कृषि के महत्व को बताते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि कृषि सभी क्षेत्रों को जोड़ता है अर्थात कृषि का विकास से अन्य विकास संबंधित है। उन्होंने कहा कि बिहार में लीची का उत्पादन में मुजफ्फरपुर एवं चंपारण दो जिला सबसे आगे हैं और भारत में सबसे ज्यादा बिहार लीची का उत्पादन करता है। अतः लीची फसल उत्पादन के तकनीकी पहलुओं विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि लीची फसल एक अल्प अवधि वाला फसल है अतः इस अल्प अवधि में लीची का प्रोसेसिंग, प्रोडक्शन, ट्रांसपोर्टेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि उसका ट्रांसपोर्टेशन एक स्थान से दूसरे स्थान पर सही समय पर चला जाए।

लीची फसल के साथ मछली पालन, मधुमक्खी पालन, गाय पालन आदि मे भी मोतिहारी जिला आगे बढ़ सकता है। सकता उन्होंने कहा कि सरकार की कृषि से संबंधित योजनाएं हैं उसका लाभ किसान अवश्य उठाएं सरकारी लाभ के द्वारा उन्नत किस्म के बीज और अन्य संसाधन की आपूर्ति होती है। जिससे किसानों की कृषि पैदावार दोगुना और आमदनी भी अच्छी होगी।इस कार्यशाला मे अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल के सभी पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, पीडी आत्मा एवं लीची उत्पादन, मछली उत्पादन एवं अन्य किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button