लखनोर प्रखंड के मदनपुर पंचायत के मुखिया व उनकी पत्नी के विरुद्ध वार्ड सदस्य ने दर्ज कराई प्राथमिकी

जेटी न्यूज मधुबनी

लखनौर प्रखंड की मदनपुर पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार यादव व उनकी पत्नी मंजु कुमारी के विरुद्व एक वार्ड सदस्य संतोष पंडित ने आरएस ओपी लखनौर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला वार्ड पांच के नल योजना से संबंधित है। दर्ज प्राथमिकी में वर्णित है कि मुखिया श्री यादव की पत्नी मंजु देवी मां दुर्गा इंटरप्राइजेज, झंझारपुर की संचालिका है। पहले मुखिया ने वार्ड पांच के वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाता में दस लाख की राशि पंचायत कोष से दी और उसके बाद वार्ड सदस्य को विश्वास में लिया। बताया कि उनकी पत्नी के नाम से चल रही कंपनी आपके नल जल योजना के काम को समय पर करवायेगी। मुखिया के विश्वास में आकर दो चेक के माध्यम से वार्ड क्रियान्वयन समिति ने क्रमश: 4.91 लाख और 4.92 हजार की राशि मुखिया की पत्नी वाली कंपनी के खाते में डाल दी। आठ महीना बीतने के बावजूद सामान की आपूर्ति पूरी नहीं की गई और नल जल योजना का काम अधर में लटका पड़ा है।

आवेदन में कहा गया है कि उसने बीडीओ को इसकी लिखित शिकायत की और इसके एवज में कई बार बीडीओ ने मुखिया की पत्नी वाली कंपनी को लिखित चेतावनी दी। इसके बावजूद न तो पैसा वापस किया जा रहा है और ना ही सामान की आपूर्ति ही की जा रही है। आरएस ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि दोनो आरोपी के विरुद्व धोखाधड़ी व गबन का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। आरोप है कि पैसा लेकर सामान की आपूर्ति पूरी नहीं की गई।

Related Articles

Back to top button