*पानी मे डूबने से दो सगे भाइयों की हुई मौत, गाँव के कई घरों में नहीं जला चुल्हा। ब्यरो रमेश शंकर झा/राजकिशोर की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर, हमसे जुड़ने के लिए:- ८७०९०१७८०९, ९४७०६१६२६८, ९४३१४०६२६२ पर संपर्क करें।*
ब्यरो रमेश शंकर झा/राजकिशोर की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में दो सगे भाइयों की हुई मौत। जिसके कारण गाँव में सनसनी फैला हुआ है। पीड़ित परिजनों के अनुसार रोसड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के वार्ड 9 में स्कूल से लौटने के बाद दो सगे भाई अपने दोस्त के साथ गांव के गाछी में खेल रहा था। खेलते-खेलते एक भाई का गांव के गाछी के सड़क किनारे गड्ढे में पैर फिसलने से गिरकर डुब गया। गिरते भाई को देख कर सगे भाई ने बचाने के प्रयास से वह भी गड्ढा में कूद पड़ा लेकिन अचानक वह भी डूब गया। दोनों सगे भाईयों के डूबने के बाद उसके दोस्त ने परिजनों को सूचना दीया।
सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीणों ने मछुआरे के सहारे दोनों भाइयों को निकाला लेकिन एक भाई तब तक मर चुका था। दूसरे भाई को ग्रामीणों ने रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में बेहोशी हालत में ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गांव में एक ही घर के दो सगे भाइयो की गड्ढे में डूबने से हुई मौत के बाद घर का चिराग बुझ गया। वहीँ घर में अचानक सन्नाटा छा गया है। साथ ही घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया तो वहीं दूसरी ओर गांव में लोगों के घरों के चूल्हे तक नहीं जले।
पीड़ित मंटुन पंडित की एक पुत्री ही अब बचा हैं। माता-पिता के साथ पुत्री भी रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपनी मां से यही कर रही है कि भाईया को क्या हुआ है। माता-पिता रोते बिलखते हुए अपनी पुत्री को भी संभाल रहे थे। परिवार के करुण रोदन को देखकर वहां मौजूद लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए।
बतादे की मृतक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के मंटुन पंडित के दो पुत्र चंदन कुमार उम्र 12 वर्ष, गौतम कुमार उम्र 9 वर्ष बताया जा रहा हैं। दोनों भाई गांव के ही प्राथमिक विद्यालय हरिपुर गाँव में पढ़ता था, चंदन कुमार चौथा क्लास में था। जबकी गौतम कुमार दुसरा क्लास में पढ़ता था। दोनों भाई गांव के ही प्राथमिक विद्यालय हरिपुर गाँव में पढ़ता था।
मृतक के माँ पिंकी देवी बच्चों के शव देखकर बदहवास हो गई है। वह रो- रोकर यही बात कह रही थी कि हमारे बुढ़ापें का सहारा भी भगवान ने छीन लिया है। गांव के लोगों ने बताया कि मंटुन पंडित पेशे से राजमिस्त्री है। जो कड़ी मेहनत से अपने बच्चों की परवरिश कर रहा था।
वहीँ रोसड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग किया जा रहा है।