कार्यपालक सहायकों की हड़ताल जारी हवन कर किया विरोध

जेटी न्युज
मोतिहारी।पु0च0
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सग द्वारा अपने 08 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु अनिश्चिकालीन हड़ताल के पांचवे दिन का शुरुआत हवन करके शुरुआत किया गया। जिसकी अध्यक्षता नासिर खान की। वही श्री खान ने बताया कि सरकार सभी कार्यालयों में अपना कंप्यूटर,प्रिंटर,देकर कार्य कर रहे हैं। लेकिन संविदा नीतियों के खिलाफ हवन कार्यक्रम चलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वही एक्टू नेता जितेन्द्रनाथ शर्मा जो संघ के सम्मानित अध्यक्ष भी है ।उन्होंने बताया कि हम राज्य के आह्वान पर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर गए है। हमारी माँगे राज्य सरकार से न कि जिला प्रशासन से। कार्यपालक सहायक सेवा संघ के ज़िला इकाई पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष श्री नासीर खान ने अपने हस्ताक्षर से अपने पत्रांक राज्य कर्मचारी संघ के द्वारा लिये गये संघर्ष का निर्णय की क्रमबद्ध सभी जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी है।

और इसकी प्रति सभी इस ज़िला के सभी तमाम पदाधिकारी को दी गयी है।अध्यक्ष ने बताया कि ज़िला प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है ,जो कही से न्यायोचित नहीं है। ज़िला प्रशासन से आग्रह है कि हमारे हड़ताली कर्मचारियों को जो शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल पर है,उन्हें किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं किया जाय। शांतिपूर्ण आंदोलन को उग्र न किया जाय।एक्टू नेति विष्णु प्रसाद यादव ने बताया कि सरकार पूरे बीजग को एजेंसी से बेचना और सरकारी कर्मी को प्राइवेट करने का काम कर रही है,जो गम होने नहीं देंगे।
महासंघ गोपगुट के ज़िला सचिव भूपेंद्र लाल ने बताया कि कार्यपालक सहायक के अनिश्चिकालीन हड़ताल का समर्थन देते हुए चेतावनी दी यदि सरकार इनकी मांगों को।नहीं मानती है तो महासंघ इनके साथ आंदोलन में सड़कों पर उतरेगी। इसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।

वही सचिव सुशील कुमार ने कहा कि जब पदाधिकारी द्वारा कहा जाता है कि अपने कंप्यूटर प्रिंटर के साथ योगदान दें। सरकार को शर्म आनी चाहिए कि जिस कार्यपालक सहायक के द्वारा सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारती है,उसे काम करने के लिए कंप्यूटर सेट देने के लिए कंप्यूटर सेट देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है। श्री ओम प्रकाश शर्मा ने धरना सभा का संचालन किया। विजय वर्मा,उमाकांत, सुमन कुमारी,पूनम कुमारी, राजनंदनी कुमारी महिला अध्यक्ष,पूनम कुमारी, रिंकी कुमारी,पिंकी कुमारी,रानी कुमारी,हम पार्टी के अंजार खान,सतेंद्र कुमार मिश्रा,सी0पी आईं0एम0 नेता, काजल कुमारी ,स्वेता कुमारी, हिमांशु कुमार पांडे, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, कमलेश कुमार, दीलिप कुमार , अजय कुमार, राधेश्याम यादव, श्याम प्रजापति, नेहा कुमारी, सरिता कुमारी, अनु प्रिया, अफ्रिना प्रवीण, विनय कुमार, अमित कु श्रीवास्तव, आरिफ हुसैन, अमृत यादव, मूकेश कुमार, रोबिन कुमार, शिल्पी राउत, कुसुम कुमारी, प्रिया कुमारी, अमृता कुमारी, रंजन कुमार यश राज, हामिद रजा, मासूम रजा, मणिभूषण कुमार, राहुल कुमार, रामशंकर कुमार, जयप्रकाश कुमार, नागेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार पटेल, पिंकी रानी, राजीव रंजन मिश्रा, गुड़िया रानी, दीपिका कुमारी, चुन्नी कुमारी,जुही कुमारी, पूजा कुमारी, चंदा कुमारी, रूबी कुमारी, आलोक कु सिंह, बिंदी कुमारी, अमित यादव , अनिल कुमार संजीव कुमार, सुजीत कुमार, नरेश कुमार, चन्दन कुमार, संतोष कुमार, रितेश कुमार, काजल कुमारी, धनराज कुमार, रीना कुमारी पाल, अमरेश कुमार, रूपेश कुमार, सुनील कुमार, विकास कुमार, राकेश टण्डन मोनिका कुमारी, व्यूटी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अंतिमा कुमारी, सुरभता कुमारी, निशु कुमारी, रुखसाना खातून, विनय कुमार, सुदीश कुमार, सिकंदर कुमार, प्रियरंजन कुमार, अभय कुमार, आदित्य राज, नागेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, श्याम कुमार, अमित कुमार, रविरंजन कुमार, वर्षा कुमारी, देविका रावत, भारत भूषण कुमार, सुनीता कुमारी, शीतल कुमारी, मो बुलेट, सत्य प्रकाश, व्यलेंद्र भूषण, राशिद हसन, पवन कुमार, मुन्नीलाल कुमार, रंजीत चौधरी, राजनंदनी कुमारी, विकेश कुमार, पूनम कुमारी, राजनारायण प्रसाद, विवेक कुमार, सुमन मिश्रा, गौरव कुमार, शुशील कुमार, श्याम प्रजापती,दीलिप कुमार, प्रियरंजन कुमार, सतेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, सचितानंद तिवारी, अभिषेक कुमार पटेल,राजीव रंजन,इम्तेयाज़ खान, संदीप कुमार ,मुकेश कुमार एवं सैकड़ो कार्यपालक सहायक मौजूद थे। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी बिहार राज्य कार्यापलक सहायक सेवा संघ पूर्वी चंपारण के मासूम रजा ने दी।

Related Articles

Back to top button