ग्रामीण क्षेत्र की कुमकुम ने मैट्रिक में 443 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रौशन।।

जेटी न्यूज

घोड़ासहन/बनकटवा पूर्वी चम्पारण:
निमोइया पूर्वी पंचायत अंतर्गत सेखौना निवसी कौशल कुमार के द्वितीय पुत्री कुमकुम कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से 443 अंक लाकर क्षेत्र सहित जिले में नाम रौशन की है,उक्त छात्रा बनकटवा प्रखंड के जानकी धरोहर उच्च विद्यालय बगहा में पढ़ती थी,छात्रा कुमकुम के पिता गाँव में ही छोटीमोटी दवा दुकान कर अपनी जीवनयापन चलते है,कुमकुम के पिता कौशल प्रसाद ने बताया कि बच्चों का पालन पोषण कर उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करने का हमेशा प्रयास रहता है,जबकि माता सीमा कुमारी गाँव मे ही आंगनवाड़ी में सेविका के पद पर कार्यरत हैं,छात्रा के माता पिता का कहना है कि कुमकुम को आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते है,ताकि ग्रामीणों क्षेत्रो के लोगो को अच्छी चिकित्सा उपलब्ध हो सके.वही मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने पर पंचायत के मुखिया साजिद ने खुशी जाहिर करते बताया ग्रामीणों क्षेत्रो में मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण बात है सफल प्रतिभागी को उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।।

Related Articles

Back to top button