आरोप-प्रत्यारोपः कोरोना महामारी एव महंगाई की मार और सरकार के गुंडों से गरीब जनता है परेशान- मुकेश यादव

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- मंगलवार को बेतिया में युवा राजद के जिलाध्यक्ष के आवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए मुकेश यादव सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आज कोरोना का दूसरा लहर सिर्फ सरकार की लापरवाही से रफ्तार पकड़ा हैं। 1 साल से सिर्फ कुर्सी बचाने में व्यस्त थे। कुकर्मी कुमार, वही सरकार पर साजिश कर गरीब भारतीय को मारने का आरोप लगाया और कहा कि ये कैसा बीमारी हैं कि कोरोना को आने से सारे बीमारी भाग गई और आज तक कोई पाशु या पक्षियों का क्यों नहीं हुआ। मैं यह नहीं कहता कि कोरोना नहीं है लेकिन आप सोचे की कहीं यह बड़े पैमाने पर शरीर के तत्वो के बेचने का काम तो नहीं किया जा रहा हैं। किसी का लाश किसी परिवार को दे दिया जा रहा और लाश को सील कर दिया जाता है, मेरे बात पर एक बार गंभीर रूप से सोचे! आज कोरोना प्रतिदिन 3 लाख के पास हैं तो देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी चुनाव प्रचार में लगे देश का दुर्भाग्य हैं। इतिहास में लिखा जाएगा कि एक तरफ जनता का जा रहीं थीं जान तो दूसरे तरफ PM माँग रहें थे मतदान। यहि नहीं र श्री यादव नें आगे बोले कि चंपारण इस महामारी में नंबर वन जिला बन गया है। वही महँगाई के मार से जिवित जनता परेशान हैं और एक थका हारा और अनुकंपा पर बहाल मुख्यमंत्री इतनी सफ़ेद झूठ बोलने की हिम्मत कहाँ से जुटाता है? नीतीश जी, जितनी ऊर्जा व जुगत आप विपक्षियों को फँसाने, जोड़ तोड़ तथा नीति, नियम, सिद्धांत और विचार त्याग अपनी जर्जर कुर्सी के टूटे पाये ठीक करने में लगाते है। अगर उसका एक फ़ीसदी भी स्वास्थ्य संरचना, सेवा और व्यवस्था ठीक करने में लगाते तो बिहारवासियों को बिन ईलाज नहीं मरना पड़ता। क्या कुर्सी कुमार के पास 12 करोड़ बिहारवासियों के वाजिब सवालों का जवाब है क्या। 16 वर्षों के मुख्यमंत्री यह बता सकते है कि विगत एक वर्ष में वह ऑक्सीजन तक की उपलब्धता सुनिश्चित क्यों नहीं करा सके? कोरोना प्रबंधन को लेकर वह क्या कर रहे थे?बिहार की स्वास्थ्य सेवा ICU में भर्ती क्यों है? जिलाध्यक्ष ने DM और CM से अपील करते हुए कहा कि आज चंपारण के किसान,मजदूर गरीब जनता और छात्र – बेरोजगार युवा सबसे ज्यादा महंगाई की मार और कोरोना से त्रस्त हैं। किसानों का गन्ना का भुगतान अति शीघ्र कराए और बीपीएल धारी परिवार एव मजदूर- प्रतिदिन रिक्शा चला कर पेट पालने वाले को सरकार जल्द अर्थिक मदद करे। आइए देखते हैं क्या कुछ कहा नेता ने-

वहीं प्रेस में मत्स्य प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शंकर चौधरी जी ने कहा कि आज प0 चंपारण ज़िले से सरकार में शामिल एक दर्जन BJP- JDU के विधायक, सांसद और उपमुख्यमंत्री तक के आदरणीय हैं। परंतु जिला में भ्रष्टाचार और ऑफिसरशाही चरण सीमा पर है वहीं प्रखंडों और थानों में बिना चढावा के कोई गरीब जनता का काम नहीं हो रहा है। कल मेरे साथ ही एक घटना घटा मै मदद के लिए ख़तरनाक बीमारी को लेकर अपने दरवाजे पर लोगों को जानकारी दे रहे थे तो वही पता नहीं कैसे बैरिया के थाना प्रभारी पहुंचे तो गरीब और मजदूरों को डराने धमकाने का मुझे खबर मिला था तो वही प्रभारी महोदय से बोला तो उल्टे ही थाना प्रभारी ने मुझे अपशब्द भाषाओं का प्रयोग करते गाली देने लगे और मेरे ऊपर अपने कलम से FIR कर फंसाने का धमकी यहि तक नहीं रुके आगे जाते जाते राजद के नेताओं का सबक सुखाने का बात कही। मैं SP साहब से आग्रह करते की इस मामला को अपने स्तर से जांच कर कारवाई करें। अन्यथा कोरोना काल खत्म होते ही हम सभी राजद के कार्यकर्ता थाना पर बड़े आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे। इसे हल्का में ना ले जिला प्रशासन वही प्रेस कांफ्रेंस में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते मौके पर महिला जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी,सूबा यादव, प्रिंस मिश्रा,छात्र अध्यक्ष रणधीर यादव, अमजद खान ,सुरेंद्र मुखिया,सुरेश कुशवाहा,आजाद आलम,विकास चौधरी,एशियाई खान,विनय जी के साथ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button