*जिले में गिरिराज के आगमन की तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता। रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव, बेगूसराय बिहार।*

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव, बेगूसराय बिहार। बेगूसराय/बछवाडा़:- जिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मंत्री बनने के बाद पहली बार बेगूसराय आगमन पर 8 जून को दिनकर भवन में भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए सघन जनसंपर्क अभियान आज प्रिंस कुमार […]

Loading

 

रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव,
बेगूसराय बिहार।

बेगूसराय/बछवाडा़:- जिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मंत्री बनने के बाद पहली बार बेगूसराय आगमन पर 8 जून को दिनकर भवन में भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए सघन जनसंपर्क अभियान आज प्रिंस कुमार राय और नितीश कुमार रॉय के नेतृत्व में गोविंदपुर:- 03, रानी 01, 02, 03, गोधना, बछवाड़ा आदि पंचायतो में किया जाएगा। वहीँ लोगो से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निवेदन किया है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। जिसमे बजरंग दल के सह संयोजक अविनाश कुमार यादव ने बताया कि जिले भर के उत्साहित कार्यकर्ता जिस प्रकार इस कार्यक्रम के लिए उत्साहित हैं तथा उनका सहयोग मिल रहा है उससे लगता है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक जीत की भव्यता के अनुरूप ही होगा!! जनसम्पर्क अभियान के मौके पर अविनाश यादव, प्रियतोष राय,निशांत पोद्दार,आदर्श कुमार,कैलाश राय,अरविन्द राय,सोनू कुमार, चंदन कुमार, चुनचुन चौधरी आदि लोग मौजूद थे।

Loading