नाली से नहीं हो रही जलनिकासी, ग्रामीण पथ पर लगा है जलजमाव। मुहल्ले के लोग परेशान। मामला बरियारपुर पश्चिमी एवं बाड़ा गांव की।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर पांच में बनायी गयी पक्की नाली से जलनिकासी नहीं हो रहा है.लगभग दो महीने से इस नाली में गंदा पानी जमा हुआ है.नाली भर जाने से अब मुहल्ले का पानी पीसीसी सड़क पर जमा हुआ है, जो बदबू दे रहा है.इस बदबू से लोगों का जीना कठिन हो गया है.राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो गया है.लोग जलनिकासी की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.लोगों का कहना है कि नाली निर्माण कार्य में सावधानी नहीं बरती गयी. नाली का भूतल सड़क के भूतल से ऊंचा रह गया. जिसके चलते सड़क का पानी नाली मेें नहीं जाता है.बताते चले कि इस वार्ड मेें साल के लगभग छह महीने सड़क पर पानी जमा रहता है.बरसात के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती है.ग्रामीण पथ पर दो-तीन फुट जलजमाव रहता है.लोगों को इस पथ से गुजरना मुश्किल हो गया है.पिछले दिनों स्थानीय प्रशासन केे द्वारा जेेेसीबी मशीन से इस मुहल्ले से जलनिकासी किया गया था.इस मुुहल्ले में पहले की तरह हालात होते जा रहे हैं.पथ पर फिर से जलजमाव हो गया है. वहीं दूसरी ओर बाड़ा गांव में मनोकामना महावीर मंदिर के समीप पश्चिम दिशा में जानेवाली ग्रामीण पथ में बनायी गयी पक्की नाली जाम है.इस नाली को एस एच 55 के बगल में बने मुख्य नाला से नहीं जोड़ा गया है.जिसके कारण नाली का पानी नाला में नहीं गिरता है.यह पानी मुहल्ले के पीसीसी सड़क पर जमा हुआ है.मुहल्ले के विभिन्न परिवारों के बहनें वाला पानी सड़क पर बहता रहता है.इस पथ पर एक से डेढ़ फुट पानी सालोभर जमा रहता है.जलजमाव स्थल पर पानी सड़ने से दुर्गंध फैल रहा है.इससे मुहल्लेवासी परेशान हैं.

बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच में लगा जलजमाव

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button