सम्मेलनों एवं संघर्षों के फैसले के साथ माकपा की बैठक सम्पन्न

सम्मेलनों एवं संघर्षों के फैसले के साथ माकपा की बैठक सम्पन्न


जे टी न्यूज़, सहरसा

सहरसा जिला के सोनबरसा प्रखंड के बड़ीबन में कामरेड विजय कुमार झा के दरवाजे पर कामरेड रामचन्द्र महतो की अध्यक्षता में माकपा अंचल कमिटी सोनवर्षा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते पार्टी के जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा केंद्र की मोदी सरकार महंगाई की मार से आमजनता को मार रही है। राष्ट्रीय संम्पतियों को पूंजीपतियों के हाथ कोड़ी के भाव बेच रही है। आमजन की चिंता छोड़ अडानी अंबानी जैसे पूंजीपतियों की हितैषी काम कर रही है। बिहार की सरकार तो और संवेदनहीन हो गई है। किसानों को रबी फसलों की खेती है तो खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी है । सरकारी दाम पर धान क्रय के नाम पर किसानों के आंखों में धूल झोंक रही है तथा बिचोलियों से पैक्स के द्वारा धान खरीदी जा रही है। किसान औने पौने दामों में धान बेचने पर मजबुर है। पार्टी जिला सचिव कहा केंद्र एवं राज्य दोनों ही सरकारें किसान मजदूर विरोधी है। आमजनों को संघर्ष के अलावा दुसरा कोई रास्ता नहीं बचा है। पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर तीख़ा संघर्ष करेगी।

 

पार्टी बैठक में पार्टी संगाढ़निक बर्ष की चर्चा करते पार्टी जिला सचिव ने कहा पार्टी का महाधिवेशन केरल में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में है उसकी तैयारी पुरे देश की पार्टी शुरू की हुई है। महाधिवेशन को सफल बनाने हेतु शाखाओं से लेकर राज्य सम्मेलन तक जोरों पर है। बिहार पार्टी का राज्य सम्मेलन 06 से 08 मार्च को समस्तीपुर में, सहरसा जिला पार्टी का सम्मेलन 28 एवं 29 जनवरी 2022 को सौरबजार में होना तय है। इसी आलोक में सोनबरसा अंचल के विभिन्न शाखाओं का सम्मेलन दिसम्बर 2021 में सम्पन्न करने एवं 7 तथा 09 जनवरी 2022 को बड़सम में पार्टी का अंचल सम्मेलन कराने का फैसला लिया गया है। बैठक में पार्टी अंचल मंत्री कामरेड इन्द्रदेव प्रसाद इन्दु, गुरूदेव शर्मा, जनार्दन यादव, बद्रीनारायण मंडल,बिजय कुमार झा, रूपेश कुमार रंजन,माखन साह, महेश्वर यादव, सरपंच यशोधर मंडल,नीरो ऋषिदेव,अरूण दास, उपेन्द्र कुमार,सिरपेत मुखिया,अलख देवी, सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा अपनी अपनी बातों को बैठक में रखा।

Related Articles

Back to top button