जन धन खाते धारियों को लॉक डाउन भत्ता, दस दस हजार देने की सरकार से की मांग:– सुरैया सहाब।

बेतिया।

कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, जिससे गरीब तबका,मजदूरी करने वाले मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है, दैनिक मजदूरों के परिवार के सामने जीविका चलाने की समस्या उत्पन्न हो रही है, उक्त बातें, मानवाधिकार कार्यकर्ता, श्रीमती सुरैया साहब ने कही है, उन्होंने जिला प्रशासन व बिहार सरकार से मांग की है कि इस विषम परिस्थितियों में गांव के मजदूरों को जीविका चलाने के लिए व्यापक पैमाने पर मनरेगा में काम शुरू करना चाहिए, ताकि रोजगार मिल सके ,उन्होंने आगे बताया कि सभी गरीब परिवारों को, मनरेगा के जॉब कार्ड धारकों के जन धन खाते में कम से कम ₹10 – 10 हजार रुपया लॉक डाउन भत्ता के रूप में सरकार जल्दी से उनके खाते में भेजने की दिशा में अग्रसर करवाई करे, ताकि उनका जीवन यापन हो सके और भूखमरी से मुक्ति मिल सके, सरकार के द्वारा यह घोषणा की गई है कि मई और जून के महीने में सभी गरीब परिवारों को 5 किलो अनाज मुफ्त में राशन डीलरों के माध्यम से मिलेगा, मगर इतनी कम मात्रा से गुजारा नहीं होगा,सरकार को इस मात्रा को कम से कम 10 किलो प्रति व्यक्ति करनी चाहिए,तब जाकर कुछ भुखमरी की समस्या कम होगी।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button