कोटवा में 30 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन, वैक्सीन के प्रति लोग नही है जागरूक

जेटी न्यूज़, कोटवा,(पूर्वी चंपारण)-: प्रखंड के कदम चौक स्थित पीएचसी के बगल में स्थित विद्यालय परिसर में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में रविवार को 45+ के 30 लोगो का वैक्सीनेशन किया गया ।डॉ ललन कुमार ने बताया है कि पीएचसी में वैक्सीन के लिए लोग नही पहुचे, आरबीएसके टीम द्वारा 30 लोगों ने वैक्सीन दिया गया।कोविड संक्रमण के विरुद्ध टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है ,कोरोना से लड़ने के लिए टीका लेना आवश्यक है । मौके पर प्रखंड प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव , डाटा ऑपरेटर गुलशन कुमार,बिंदी कुमारी रजनीश कुमार के साथ एएनएम अर्चना कुमारी,गीतांजलि कुमारी ,अंजली कुमारी,शोभा रानी ,सीमा कुमारी -2 ,प्रतिभा साह सरिता कुमारी , सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।

 

आरटीपीसीआर जांच के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य *

जेटी न्यूज़, कोटवा, पूर्वी चंपारण -: प्रखंड के कदम चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को 75 लोगों का कोरोना जांच किया गया , जिसमें में नही मिला संक्रमित । चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लालन कुमार ने बताया कि पीएचसी में कोरोना जांच एंटीजेन विधि से किया जा रहा है, एंटीजेन विधि से 75 लोगों का जांच किया गया जहाँ सभी लोग निगेटिव पाया गया है,जो व्यक्ति पहले से संक्रमित है उनपर लगातार नजर रखी जा रही है , संक्रमीत व्यक्ति को डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सावधानियां भी बरतने को कहा गया है।इस दौरान लैब टेक्नीशियन निलेश कुमार,डाटा ऑपरेटर रौशन कुमार , ,परिचारी राम नरेश सिंह ,गार्ड आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button