वीरपुर में वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जेटी न्यूज़,वीरपुर(बेगूसराय)-: मंगलवार को किसान भवन वीरपुर में वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुई । इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी शामिल हुए। प्रखंड के वरीय प्रभारी सह ओएसडी सच्चिदानंद सुमन ने इस जागरूकता शिविर में सर्वप्रथम उन्होंने वीरपुर प्रखंड में हो रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की स्थिति से अवगत हुए । उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों से टीकाकरण कार्यक्रम मे सहयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका एक सुरक्षित उपाय है । अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों को टीकाकरण कार्यक्रम सहयोग करने की जरूरत है। लोगों को अफवाह से बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका सबसे सुरक्षित उपाय है। इसलिए सभी लोगों को टीका लेनी चाहिए ।

मौके पर मुखिया मेराज अंसारी, पंकज कुमार सिंह ,प्रभारी मुखिया विकास कुमार पूर्व मुखिया रामप्रवेश सिंह समेत कई बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button