*फसल हर्जाना के लिए 9 अगस्त को जिलों में जन प्रदर्शन*

बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि इस साल उत्तर बिहार में आई भारी वर्षा , यास़ तूफान तथा विनाशकारी बाढ़ से फसलों का भारी नुकसान हुआ है । जलजमाव के चलते धान , गन्ना , दलहन , सब्जी तथा आम लीची जैसे फलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है । दूसरी तरफ नदियों के कटाव के चलते सैकड़ों एकड़ जमीनें नदी में विलीन हो गया है । ऐसे में किसानों के सामने भूख का संकट आ गया है । बिहार सरकार के तरफ से किसी प्रकार की राहत व्यवस्था नहीं देखी गई है । उसमें खाद ब्यवसाइयों द्वारा कृत्रिम अभाव पैदा कर यूरिया खाद के दाम में भारी मुनाफा लिया जा रहा है । जो किसानों का शोषण है ।

ऐसी गंभीर परिस्थिति में बिहार सरकार तथा आपदा प्रबंधन से हम मांग करते हैं कि किसानों को फसल हर्जाने के रुप में 25 हजार रुपए प्रति एकड़ किसानों को दिया जाय । अन्यथा 9 अगस्त को बिहार के किसान , मजदूर तथा खेतिहर मजदूर सभी जिला समाहरणालयों पर अम्बानी , अदाणी की मोदी सरकार गद्दी छोड़ो के लिए जंगजु प्रदर्शन करेगें ।

Related Articles

Back to top button