कोविड अनुपालन सहित शांतिपूर्ण जलाभिषेक संपन्न को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी

कोविड अनुपालन सहित शांतिपूर्ण जलाभिषेक संपन्न को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी

– विधि व्यवस्था को लेकर 25 जुलाई से लेकर 22 अगस्त तक के लिए की गई पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

संतोष गिरि। जेटी न्यूज।

जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने प्रखंड क्षेत्र के उगना महादेव मंदिर परिसर एवं बलहा घाट स्थित दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसबलों की नियुक्ति कर दी गई है। सावन माह में प्रथम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए पवित्र जल भरने वाली बलहा धाट एवं मंदिर परिसर को बैरिकेडिंग कर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। गृह विभाग बिहार सरकार के निर्गत पत्र के आलोक में गाईडलाइन अनुपालन करने को लेकर धार्मिक स्थान पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाए। इसके लिए माईक से प्रचार-प्रसार भी की जा रही है। सावन माह में मेला एवं जलाभिषेक, कावड़ यात्रा के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध किया गया है।

सभी पदाधिकारियों को 25 जुलाई से लेकर 22 अगस्त तक के लिए प्रतिनियुक्त गई है। जिसमें पीओ श्याम कुमार, बीसीओ राकेश कुमार, को बलहा घाट, बीसीओ अश्वनी कुमार व कृषि समन्वयक कौशल किशोर एवं बीटीएम विनोद कुमार यादव की प्रतिनियुक्ति उगना महादेव मंदिर भैरवा के परिसर में की गई है। वही पुलिस पदाधिकारी माया शंकर सिंह, सुरेश चौधरी उदय सिंह, पूर्ण प्रताप सिंह धनंजय सिंह को लगाया गया है। बीडीओ मनोज कुमार, सीओ श्रीकांत सिन्हा सीआई बसंत झा इन सभी की मॉनिटरिंग करेंगे सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि सावन माह में जलाभिषेक पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगी बलहा घाट एवं कोकला चौक रमुनिया मे भीड़ भार नहीं हो इसके लिए पूरी सतर्कता के साथ प्रशासन काम कर रही है लोगों से अपील किया गया है कि अपने अपने घरों में ही पूजा पाठ का आयोजन करें। दो गज की दूरी बनाए रखें एवं मास्क का उपयोग सहित समय पर टीका जरूर लगवाएं।

Related Articles

Back to top button