बेहतर अंक लाने पर सगे संबंधियों ने दी बधाई जेटी न्युज मोतिहारी।पु.च बच्चे बेहतर करते हैं तो माता पिता भाई बहन के साथ-साथ सगे संबंधी के यहां भी खुशी का माहौल रहता है। यही स्थिति केंद्रीय विद्यालय मकरपुरा नंबर 3 ए एफ एस गुजरात से 91.6 अंक के साथ उत्तीर्ण हुए आकाश कुमार। जिसको लेकर पिता शब्द शर्मा माता वंदना शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया। तो वही अच्छे अंक प्राप्त करने पर भाई अमन शर्मा ,नाना अशर्फी शर्मा, नानी संपत्ति देवी, मामा राकेश शर्मा ,पूनम देवी, प्रमोद कुमार पत्रकार ,संध्या शर्मा, भाई आयुष, साहिल राज, सौरभ कुमार, अमित कुमार ,राहुल कुमार ने बधाई दी है। साथ ही नाना अशर्फी शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। बच्चे अगर अच्छे करते हैं तो परिवार समाज जिला राज्य देश का नाम रोशन होता है। बच्चों में प्रतिभा होती है लेकिन उनको सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। अगर माता पिता गुरु सगे संबंधी अगर बच्चे को सही दिशा सही मार्गदर्शन दे तो वह अवश्य ही उच्च पद को प्राप्त होगा।

बेहतर अंक लाने पर सगे संबंधियों ने दी बधाई

जेटी न्युज

मोतिहारी।पु.च
बच्चे बेहतर करते हैं तो माता पिता भाई बहन के साथ-साथ सगे संबंधी के यहां भी खुशी का माहौल रहता है। यही स्थिति केंद्रीय विद्यालय मकरपुरा नंबर 3 ए एफ एस गुजरात से 91.6 अंक के साथ उत्तीर्ण हुए आकाश कुमार। जिसको लेकर पिता शब्द शर्मा माता वंदना शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया। तो वही अच्छे अंक प्राप्त करने पर भाई अमन शर्मा ,नाना अशर्फी शर्मा, नानी संपत्ति देवी, मामा राकेश शर्मा ,पूनम देवी, प्रमोद कुमार पत्रकार ,संध्या शर्मा, भाई आयुष, साहिल राज, सौरभ कुमार, अमित कुमार ,राहुल कुमार ने बधाई दी है।

साथ ही नाना अशर्फी शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। बच्चे अगर अच्छे करते हैं तो परिवार समाज जिला राज्य देश का नाम रोशन होता है। बच्चों में प्रतिभा होती है लेकिन उनको सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। अगर माता पिता गुरु सगे संबंधी अगर बच्चे को सही दिशा सही मार्गदर्शन दे तो वह अवश्य ही उच्च पद को प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button