अंधराठाढ़ी प्रखंड में खाद की भारी किल्लत
डबल इंजन की सरकार किसान बिरोधी-राम अवतार

जेटी न्यूज मधुबनी।


अंधराठाढ़ी प्रखंड परिक्षेत्र में खाद की कमी के कारण किसान के बीच त्राहिमाम मचा है। किसान खाद के लिए रोज उर्वरक विक्रेताओं के यहां आते हैं।खाद उपलब्ध नहीं रहने के कारण खाली हाथ मायूस हो कर लौट जाते हैं। बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय में मात्र एक उर्वरक विक्रेता के पास खाद उपलब्ध था।उसके यहां खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ लगी थी। खाद खत्म हो जाने के डर से सभी किसान पहले खाद लेने के फिराक में थे।इस कारण समय समय पर कतार टूटती थी और हो हल्ला शुरू हो जाता था। दर्जनों किसानों ने बताया कि वे लोग कई दिनों से खाद लेने के लिए अंधराठाढ़ी आ रहे हैं। डीलर के पास खाद उपलब्ध नहीं रहने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। आने जाने में समय और पैसे की बर्वादी होती है। ऊपर से खाद उपलब्ध होने पर उन्हें बढ़ी कीमत पर खाद खरीदने की मजबूरी होती है। कई किसानों ने बताया कि उन्हें पता नही है कि प्रखण्ड में अनुज्ञा प्राप्त खाद डीलर कितने और कौन कौन हैं।

प्रखण्ड कृषि महकमा से पूछने पर जिला कृषि कार्यालय से सम्पर्क करने के लिए कहते है और जिला कृषि कार्यालय प्रखण्ड कृषि कार्यालय में सूची उपलब्ध रहना बताते है। किसानों की परेशानी से क्षुब्ध मौके पर उपस्थित पूर्व राजद विधायक रामावतार पासवान ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है।यह जरूरत के मुताविक उर्वरक आपूर्ति नही करती है। खाद के अभाव में किसानों के हाथ से फसल निकल रही है और सरकार लफ्फाजी घोषणा करने में लगी है।

Related Articles

Back to top button