600 से अधिक किसान 8 महीनों में हुए हैं शहीद, दुनिया के सबसे बड़ा किसान आंदोलन: हनान

600 से अधिक किसान 8 महीनों में हुए हैं शहीद, दुनिया के सबसे बड़ा किसान आंदोलन: हनान


जे टी न्यूज
पटना/ बिहार ::भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी की बैठक 13 अगस्त को पार्टी कार्यालय , जमाल रोड पटना में का. अरुण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य का. हन्नान मौला ने कहा कि आज किसान घाटे में है । किसान मजबूत होगा तो सरकार मजबूत होगी । जो काम सरकार नहीं कर रही है । इस आंदोलन को भारी समर्थन मिला है । एक सौ से ज्यादा देशों ने आंदोलन को सही माना है । साढ़े 8 महीने से चल रहे इस आंदोलन में 6 सौ से ज्यादा लोग शहीद हो गए । ऐसा आंदोलन दुनिया में कभी नहीं हुआ था । हमें इसे समर्थन देना है।

बिहार राज्य सचिव का. अवधेश कुमार ने कहा कि यह वर्ष पार्टी सम्मेलन का वर्ष है । शाखा कमिटीयों से राज्य सम्मेलन तक हमें करना है । साथ ही जनवादी अधिकारों की हिफाजत के साथ साथ जनता की तात्कालिक सवालों पर संघर्ष में जाना है ।

बैठक में ललन चौधरी , गणेश शंकर सिंह , राजेंद्र सिंह , सर्वोदय शर्मा , रामपरी , प्रभुराज नारायण राव , विधायक अजय कुमार , विनोद कुमार , श्याम भारती , अहमद अली , यू के शुक्ला , दीपक भट्टाचार्य , अरविंद कुमार , सुधीर कुमार , दिनेश सिंह , विनिताब , मनोज कुमार , संजय कुमार , गीता सागर ,रामदयाल भारती , रामेश्वर महतो , शोवकेश्वर राय , दिगंबर ठाकुर , देवेंद्र चौरसिया , भोला दिवाकर आदि बैठक में भाग ले रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button