*एसोसिएशन व ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के बैनर तले कार्यरत रेल चालकों एवं गार्डों ने विरोध बैच लगाकर ड्यूटी किया। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
🔊 Listen This News रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- लखनऊ से दिल्ली को खुलनेवाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्ण रूप से निजी हाथों में सौंपे जाने से खफा देशभर के रेल चालक व गार्ड से जुड़े एसोसिएशन के विरोध प्रदर्शन का असर समस्तीपुर रेल मण्डल में भी देखा गया। लोको रनिंग स्टाफ […]
|
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- लखनऊ से दिल्ली को खुलनेवाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्ण रूप से निजी हाथों में सौंपे जाने से खफा देशभर के रेल चालक व गार्ड से जुड़े एसोसिएशन के विरोध प्रदर्शन का असर समस्तीपुर रेल मण्डल में भी देखा गया। लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के बैनर तले कार्यरत रेल चालकों एवं गार्डों ने सीने पर विरोध बैच लगाकर अपनी ड्यूटी किया। लोको रनिंग स्टाफ एसो के मण्डल मंत्री दयाशंकर राय एवं ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के मण्डल मंत्री अनिल कुमार सिंह ने कहा की जिस तरीके से सरकार रेल का पूर्णरूपेण निजीकरण करने की दिशा में बढ़ रही है, यह देश के युवाओं के साथ न केवल धोखा है। राष्ट्रीय धरोहर से छेड़छाड़ करने का भी प्रयास है। इस मौके पर संयुक्त क्रू/गार्ड लॉबी पर आनंद कुमार सिंह, विकाश कुमार, सुनील कुमार, सुभाष पासवान, सतीश पासवान, रामाशीष रजक के नेतृत्व ने चालकों और गार्डों ने विरोध प्रदर्शन कर 04 अक्टुबर को ब्लैक डे के रूप में मनाया। दूसरी तरफ ईसीआरकेयू द्वारा भी यांत्रिक कारख़ाना, डीजल शेड एवं डीजल लॉबी पर निजीकरण के विरोध मण्डल मंत्री केके मिश्रा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर ईसीआरकेयू से जुड़े शिवशंकर राय, रामदयाल महतो, अरविंद यादव, संतोष निराला समेत अनेकों रेलकर्मी मौजूद थे।