कोरोना वायरस के महामारी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नहीं निकलेगा ताजिया का जुलूस

कोरोना वायरस के महामारी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नहीं निकलेगा ताजिया का जुलूस

मुस्लिम समुदाय के लोग अपने अपने घरों पर ही मनाएंगे मुहर्रम का त्योहार
जेटी न्यूज

 

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रम का त्योहार अपने -अपने घरों पर ही मनाएंगे। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद ने बुधवार को कही है। उन्होंने कहा है कि कोरोनावायरस के महामारी
से बचाव हेतु गृह विभाग पटना तथा जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण का सख्त निर्देश है कि ताजिया का जुलूस नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक जगह पर जुलूस निकालना वर्जित है।

साथ ही कहा कि ताजिया का जुलूस निकालने व शस्त्र का प्रदर्शन करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति एवं सद्भाव के लिए प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button