बिस्फी में स्वास्थ्य विभाग के अकर्मण्यता के कारण कोविड-19 महाअभियान फ्लॉप

बिस्फी में स्वास्थ्य विभाग के अकर्मण्यता के कारण कोविड-19 महाअभियान फ्लॉप


निर्धारित लक्ष्य से एक चौथाई ही पूरा हुआ टीकाकरण

जेटी न्यूज बिस्फी।

बिस्फी  कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत जिला पदाधिकारी के निर्देश पर माइक्रोप्लान बना कर लोगो को प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सिनेशन की गई ।इस हेतु प्रखंड क्षेत्र के औंसी बभनगामा उत्तरी एवं दक्षिणी ,बलहा ,भैरवा ,भोजपंडौल ,सिमरी ,सोहांस ,जफरा ,खैरी बांका उत्तरी एवं दक्षणी ,परसौनी ,रघौली ,सादुल्हपुर ,तीसी नरसाम ,सिंघासो ,सिंघिया पंचायत में बिभिन्न जगहों पर टीकाकरण सत्र कुल 44 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए थे ।स्वास्थ्य प्रबंधक मो.रेजाउर रहमान ने बताया कि साढ़े चार बजे तक लगभग चार हजार लोगों को कोविड-19के प्रथम एवं द्वितीय खुराक का टीका लगाया जा चुका है ।अभी वैक्सिनेशन का कार्य चल ही रह है ।मौके पर टीकाकरण सत्र स्थलों का अनुश्रवण करते बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि पात्र लाभुकों के टीकाकरण को लेकर किए गए सर्वे के पश्चात जिला पदाधिकारी के निर्देश पर इस महाअभियान की शुरुआत की गई है ।इस अभियान के तहत 12 हजार लोगों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है ।बचे हुए लोगो का छठ महापर्व से पूर्व 7 नवंबर को भी टीकाकरण की जाएगी ।

इस महाअभियान के सफल संचालन को लेकर बीडीओ मनोज कुमार ,बीएसओ मुकेश कुमार ,बीपीआरओ चंदेश्वर प्रसाद ,एमओ धीरेंद्र कुमार ,पीएचसी प्रभारी डा. मेराज अकरम ,कृषि समन्वयक मो.जुबैर ,एटीएम बिनोद यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी काफी तत्पर रूप से दिखे ।पदाधिकारियो ने बिभिन्न सत्र स्थलों पर जाकर वैक्सिनेशन का अनुश्रवण किया।  जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य बिभाग की लापरवाही व अकर्मण्यता के कारण इस अभियान का निर्धारित लक्ष्य से एक चौथाई ही टीकाकरण हो सका है।टीकाकरण का निर्धारित लक्ष्य 12 हजार था ,लेकिन 4 हजार लोगों का ही टीका लगाया जा सका जिस कारण यह मेगा ड्राइभ बिल्कुल ही फ्लॉप साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button