केंद्र सरकार द्वारा संविधान का अतिक्रमण करने को लेकर महागठबंधन द्वरा भारत बंद के दौरान रोड जाम तथा विरोध प्रदर्शन।
ताजपुर,/समस्तीपुर, /संवाददाता:05 मार्च, केंद्र सरकार द्वारा संविधान का लगातार किए जा रहे अतिक्रमण के विरोध में महागठबंधन द्वारा भारत बंद के दौरान वृहस्पतिवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने ताजपुर कोल्ड स्टोर चौक,गांधी चौक, हॉस्पिटल चौक इत्यादि जगहों पर रोड जाम कर बिरोध प्रदर्शन किया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ, पुनः यातायात चालू हो गया। ताजपुर कोल्ड स्टोर चौक पर प्रखंड अध्यक्ष माे महताब आलम विक्की के अध्यक्षता में बंद समर्थकों द्वारा 13 पॉइंट रोस्टर को रद्द करने एवं विश्वविद्यालय में प्रोफेसर नियुक्ति के पूर्व से चले आ रहे 200 पॉइंट रोस्टर को लागू करने की मांग की। मौके पर रालोसपा जिला सचिव रंजीत कुशवाहा रालोद युवा प्रखंड अध्यक्ष प्राणेश्वर पासवान,राजद जिला उपाध्यक्ष अरमान सदरी, युवा प्रदेश सचिव नुरूज्जाेहा आफाे, ,रजनीश कुमार, नवीन कुमार सद्दाम हुसैन, रत्नेश यादव,माे आरिफ आलम, संजीव चौरसिया,हरेराम यादव, शिव यादव, हैदर अली, चंदन यादव, माे राजु,राकेश कुमार, इम्तेयाज हाशमी,दिपक कुमार, दिलदार हुसैन, राजन,माे आजाद,अमरेश राय,अमित यादव, परमानंद यादव, आदि उपस्थित रहें l