आशाओं के आसमान में एक नये क्षितिज की ओर ‘ चले विबाग्योर की ओर – खबरी लाल

आशाओं के आसमान में एक नये क्षितिज की ओर ‘ चले विबाग्योर की ओर – खबरी लाल


आशा ‘ आंकाक्षा की अभियाषा हर आदमी को होता है ‘ मानव अपने जीवन में नित्य नवीन सफलता के सपने को संजोय कर दिन रात जीवन जीविका के जंग जुझते रहता है। खास कर बैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट काल में जब सम्पूर्ण मानव जाति अपनी रोजी रोजगार ‘ कारोबार व व्यवसाय के लिए चिन्तित हो रहा है। ऐसे कोरोना संकट के काले बादलों के बीच के आशाओं ‘आंकाक्षाओं व उम्मीदों की एक नई किरणों को को लेकर विबग्योर मार्वल्स का शुभारंभ किया जा रहा है जहाँ आप अपने व्यवसाय को सफलताओ के नए क्षितिज तक ले जा सकते है ब्ल कि उससे ओर आगे ले जाएं विना किसी भौगोलिक सीमाओ के परिसीमिन को र्निविध्न व्यवसाय के शिखर को छुते हुए नित्य नवीन इतिहास के पन्नो पर अपना नाम अंकित कर सकते है। आज मै आप के समक्ष ऐसे शुभ सूचना ले कर आया हूँ खास कर उद्धमी के एक सच्चे मागदर्शक ‘ सलाहकार
के रूप एक अग्रणी सार्वजनिक, निजी और सामाजिक उद्यमों के संघ, विबग्योर मार्वल्स 20 जनवरी 2022 को एक ऑनलाइन कार्यक्रम – ग्रोइंग टुगेदर फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर के माध्यम से अपनी सेवाओं का शुभारंभ कर रहा है। उद्यमों को सही भागीदार खोजने, प्रतिस्पर्धात्मक लाभ का विकास करने तथा विशेषज्ञता एवं क्षमताओं को साझा करने में मदद करने वाले एक विश्वसनीय नेटवर्क का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध विबग्योर मार्वल्स चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, बैंकर, डेटा वैज्ञानिकों, परामर्शदाताओं, प्रशिक्षकों और उद्योग जगत की अग्रणी हस्तियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को एक साथ लाने का कार्य करेगा।
इस वर्चुअल लॉन्च में विदेशी गणमान्य व्यक्तियों, नौकरशाहों, प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञों और व्यापार प्रमुखों की भागीदारी देखने को मिलेगी जहां पर विबग्योर मार्वल्स के भारत और विदेशों के सदस्यों के बीच नवाचार और साझेदारी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य को प्रदर्शित किया जाएगा।
विबग्योर मार्वल्स नामक इस अद्वितीय संघ को सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यवसायों को परामर्शदात्री सेवाएं प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि उन्हें अपनी विकास योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में मदद मिल सके। ऐसा करते समय यह संघ प्रत्येक सदस्य-कंपनी को अपनी स्वतंत्रता बनाए रखने की भी अनुमति देता है एंड-टू-एंड-डायग्नोसिस से डिलीवरी तक-अपने ग्राहकों के लिए प्रणालीबद्ध परिवर्तन और स्थायी मूल्य लाने की दिशा में कार्य करते हुए विबग्योर मार्वल्स निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करता है:व्यापार अधिप्रापण’परियोजना ‘ जीवनचक्र प्रबंधन’वित्तीय प्रबंधन ‘नेटवर्किंग और भागीदारी
क्षमता निर्माण ‘कानूनी सलाहकार सेवाएं ‘मानव संसाधन प्रबंधन
विबग्योर मार्वल्स वाप्कोस लिमिटेड और एनपीसीसी लिमिटेड के पूर्वअध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक तथा जल संसाधन, बिजली, बुनियादी ढांचा विकास, कौशल विकास और संस्थान निर्माण के क्षेत्र के वैश्विक विशेषज्ञ, श्री राजिंदर कुमार गुप्ता के दिमाग की उपज है। उन्होंने भारत जल भागीदारी के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं और साथ ही, स्वायत्तशासी संगठनों की कई नीति-निर्माण समितियों और निर्णय लेने वाले निकायों के शीर्ष पर भी रहे हैं। भारत और विदेशों में परियोजनाओं के विकास में उनके अहम योगदान के लिए, उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं। गत चालीस वर्षों के दौरान पचास देशों में स्थित एक हजार से अधिक परामर्शदात्री और इंजीनियरिंग परियोजनाओं का नेतृत्व करने का अनुभव वाले श्री गुप्ता ने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव को दुनिया के बाकी हिस्सों के साथ साझा करने के लिए इस संघ की स्थापना की है।
विबग्योर मार्वल्स समस्या हल करने वालों का एक समुदाय है, जो टिकाऊ परिणाम देने के लिए मानवीय प्रतिभा, अनुभव और प्रौद्योगिकी नवाचार का संयोजन करता है। विविध दृष्टिकोणों, क्षमताओं, संसाधनों और काम करने के तरीकों को एक साथ लाने के लिए प्रतिबद्ध विबग्योर मार्वल्स आपके व्यवसाय की वास्तविक क्षमता का पता लगाने, उसे अनलॉक करने और उसे सफल बनाने में आपकी मदद कर सकता है।

. फिलहाल आप से यह कहते हुए विदा लेते है – ना ही काहूँ से दोस्ती ना ही काहूँ से बैर ‘ खबरी लाल तो मांगे ,सबकी खैर ॥
प्रस्तृति
विनोद तकियावाला
स्वतंत्र पत्रकार

Related Articles

Back to top button