जिलाअधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महिला पर्यवेक्षिका चयन समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

जिलाअधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महिला पर्यवेक्षिका चयन समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : आज जिलाअधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महिला पर्यवेक्षिका चयन समिति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, श्रीमती प्रियंका कुमारी, सदस्य, जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 36 खानपुर, जिला परिषद के निर्वाचित महिला सदस्य, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए एवं मुख्य बिंदुओं पर विमर्श किया गया। कुल स्वीकृत बल 183, कार्यरत बल 101 संविदा, कुल 36 पदों पर नियोजन करने पर समीक्षा की गई।

अनुबंध पर नियोजन स्वीकृत/रिक्त पदों के विरुद्ध विज्ञापन के आधार पर आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त किया जाएगा और ऐसे नियोजन में राज्य की आरक्षण संबंधी अधिनियमों एवं अनुदेशाें पालन किया जाएगा। जिलावार स्वीकृत तथा रिक्त पदों के आधार पर विभिन्न कोटि के लिए आदर्श रोस्टर प्रणाली के तहत के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। अनुबंध पर नियोजन हेतु अलग से रोस्टर प्रणाली संधारित किया जाएगा।

अनुबंध पर नियोजन के लिए अहर्तताएं:

१. अभ्यर्थी केवल महिला हो।
२. अभ्यर्थी भारत की नागरिक हो।
३. आवेदिका संबंधित जिला क्षेत्र की स्थाई निवासी हो इसके लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी का आवासीय प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।
४. जिला स्तर पर स्वीकृत बल के विरुद्ध रिक्त पदों में से 75% पद जिला स्तरीय चयन समिति के माध्यम से अनुबंध पर सीधे भरे जाएंगे एवं शेष 25% पद आंगनवाडी सेविकाओं से भरे जाएंगे। अभ्यर्थियों की योग्यता,जाति निवास एवं अन्य प्रमाण पत्रों की जाच जिला पदाधिकारी द्वारा गठित त्रि सदस्यी समिति द्वारा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button