*कल्याणपुर राईस मिल स्थित एनडीए कार्यकर्ताओ का सम्मेलन का आयोजन किया गया। रमेश शंकर झा/ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा/ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बिरसिंहपुर राईस मिल स्थित एनडीए कार्यकर्ताओ का सम्मेलन का आयोजन किया गया। वहीँ एन डी ए (NDA) के भावी सांसद प्रत्याशी प्रिंस राज ने बताया कि आज कल्याणपुर विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
जिसमें कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए यह बैठक रखी गई है। उन्होंने कहा कि अपने पिताजी स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के सपना को मैं पूरा करूंगा। जो वादा वह किए थे वह सभी वादा हम सांसद बनने के बाद पूर्ण करेंगे।
वहीँ कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री योजना एवं विकास सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने बताया कि हमारा एनडीए दल हमेशा विकास का काम करता आया है और करता रहेगा। वहीँ स्थानीय विधायक से यह पूछे जाने पर कि आप बीच में कुछ दिन दिखते नहीं है, तो उन्होंने बताया कि मैं अस्वस्थ था। जबकि स्थानीय विधायक अब पूर्णरूपेण स्वस्थ दिख रहे थे।