*विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र में भारत के छात्र फेडरेशन ने भगत सिंह का जयंती मनाया। रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के भारत के छात्र फेडरेशन एस०एफ०आई० अंचल कमेटी के द्वारा भगत सिंह स्मारक पुस्तकालय नरहन में भगत सिंह स्मारक पर भगत सिंह का जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। वहीँ एस०एफ०आई० जिला मंत्री संतोष कुमार सेन्टू ने […]

Loading

 

रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के भारत के छात्र फेडरेशन एस०एफ०आई० अंचल कमेटी के द्वारा भगत सिंह स्मारक पुस्तकालय नरहन में भगत सिंह स्मारक पर भगत सिंह का जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। वहीँ एस०एफ०आई० जिला मंत्री संतोष कुमार सेन्टू ने माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम के मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, अंचल मंत्री सूरज कुमार, विरेंद्र कुमार, सरवन कुमार, आदर्श कुमार, प्रिंस कुमार, नरहन के बुद्धिजीवी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उसके बाद पुस्तकालय भवन पर एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संतोष कुमार सेन्टू ने किया। अपनी अध्यक्षता में संतोष कुमार सेन्टू ने भगत सिंह के जीवन चरित्र और कर्तव्य पर प्रकाश डालते हुए कहा अपने हक और अधिकार के प्रति जागरूक होने के लिए लोगो से आग्रह किया।


यूट्यूब चैनल देखने के लिए लाइक,शेयर और कमेंट जरूर करें।

Loading