स्वर्गीय राम उदगार राय की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि गणमान्य लोगो ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : स्वर्गीय राम उदगार राय पूर्वोत्तर रेलवे जोन के एक नेक मेहनती ओर ईमानदार कर्मचारी के रूप में जाने ओर पहचाने जाते थे। उनकी सादगी और मेहनत से उनके सहकर्मी और अधिकारी भी वाकिफ थे।

तत्कालीन पूर्वोत्तर रेलवे जॉन के कर्मचारी राम उदगार राय की प्रथम पुण्यतिथि 13 मई को उनके जन्मभूमि जितवारपुर निजामत मसलन , राम उदगार राय नगर में मनाई गई।

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं समस्तीपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख चंद्रिका प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यकर्म संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माकपा युवा विधायक सह बिहार विधानसभा में विधायक दल के नेता अजय कुमार के द्वारा स्वर्गीय रॉय के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और माल्याअर्पण कर किया गया।

इसके बाद सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। पुष्पांजलि करने वाले में समस्तीपुर के विधायक शाहीन, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ,उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डॉक्टर रामकिशोर चौधरी, प्रधानाचार्य मुकेश केसरी, शिक्षक नेता एवं प्रधानाचार्य शाह जफर इमाम ,

प्रोफ़ेसर दिनेश्वर राय ,पूर्व विधान परिषद सदस्य रोमा भारत, पटोरी के पूर्व प्रमुख अनिता राय, संजय कुमार बबलू अधिवक्ता, जीकेपीडी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक सीता कुमारी( पुत्र वधू) , सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार राय, युवा राष्ट्रीय जनता दल के सामाजिक कार्यकर्ता सनी कुमार,

समस्तीपुर महिला कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक डॉ विजय कुमार गुप्ता, बिहार के दीपक हिंदी सताई के संपादक दीपक प्रसाद गुप्ता, आशीष आनंद ,सुनीता रानी, पुनीता कुमारी, सुधांशु भास्कर, नवीन कुमार, मनीष कुमार के साथ दर्जनों लोगों ने प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि करते हुए इनके जीवन पर विस्तार

से चर्चा किया। स्वर्गीय राय अपने जीवन काल में तत्कालीन पूर्वोत्तर रेलवे के चर्चित रेल कर्मियों में जाने जाते थे। क्योंकि जो काम अन्य कर्मचारियों से नहीं होता था वह काम उन्होंने करके कई सैकड़ों अवार्ड और पुरस्कार भी प्राप्त किए थे। इस अवसर पर शांति भोज का भी आयोजन किया गया था।

वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय राय अपने जीवन काल में चर्चित रेल कर्मियों में जाने जाते थे,क्योंकि उनके कार्य स्थल पर यदि कोई काम अन्य से नहीं होता था तो वैसे कार्य को वे आसानी से सम्पादित कर देते थे।इन्हीं कारणों से उन्हें सैकड़ों अवार्ड और पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस अवसर उनके पुत्र व झंझट टाइम्स के सम्पादक राज कुमार राय के द्वारा भव्य सुस्वादु शांति भोज का भी आयोजन किया गया था,इस महान प्रसाद को सभी इष्ट-मित्र,परिजन,गाँव व समाज के सम्मानित लोगों ने सप्रेम ग्रहण किया।

Related Articles

Back to top button