महात्मा फुले समता परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाला- आभार यात्रा

महात्मा फुले समता परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाला- आभार यात्रा

 


जेटी न्युज
मोतिहारी:
जातीय गणना के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जनता दल यूनाइटेड और महात्मा फुले समता परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाला- आभार यात्रा।
आभार यात्रा मीना बाजार मोतिहारी गांधी चौक से नगर भवन होते हुए नगर थाना से गांधी स्मारक स्थित चरखा पार्क तक यात्रा हुई ।उसके बाद जनसभा की गई जनसभा में राज्यव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड और महात्मा फुले समता परिषद के द्वारा समर्थन में जातीय गणना कराने का परिप्रेक्ष्य में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार यात्रा जिला के सभी, पूर्व ,जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने निकाली। इस अवसर पर 51 किलो लड्डू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वितरण किया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर उत्साह पूर्वक आभार व्यक्त किया। इस आभार यात्रा का नेतृत्व जिला मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर दिनेश चंद्र प्रसाद ने की।

इस अवसर पर आयोजित जनसभा संबोधित करने वालों में विधान पार्षद खालिद अनवर, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व विधायक मीना द्विवेदी, पूर्व विधायक मोहम्मद अब्दुल्ला साहब, पूर्व विधायक रजिया खातून, प्रदेश महासचिव रामपुकार सिन्हा, दीपक पटेल, मंजू देवी ,पार्टी के प्रवक्ता कुणाल पटेल, प्रदेश सचिव महात्मा फुले समता परिषद के जिला अध्यक्ष संत सिंह कुशवाहा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शोभा सिंह, व्यवसायिक और उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, नगर अध्यक्ष बृजमोहन गुप्ता,सुनील भूषण ठाकुर,विशाल साह, श्यामा कांत कुशवाहा, डॉ खुर्शीद अजीज, शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ,व्यास प्रसाद सिंह,रंजन भारती, सरफराज अहमद, हारुन रसिद उर्फ भोला, डा कुमकुम सिन्हा, मोहम्मद तमन्ना, सुशील कुमार मिश्र, लखन पटेल, अजय पटेल ,प्रकाश चौधरी, कैप्टन हामिद ,सरदार मंजीत सिंह, सुनील सिंह, जितेंद्र सिंह, बद्री पासवान,सत्यनारायण कुशवाहा , बृजबिहारी पटेल ,भरत पटेल,गौरी शंकर कनौजिया, ब्रजकिशोर सिंह, बबन कुशवाहा,इशरत जहां, उषा श्रीवास्तव ,बबीता श्रीवास्तव, रीना गुप्ता, बब्बु श्रीवास्तव ,शकिल अंसारी,रामनिवास तिवारी,अजय आजाद, संतोष सिंह, रिपुसूदन तिवारी ,डॉ मोहम्मद इशाक आजाद ,श्रीकांत सिंह मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button