छात्रों में हर्ष, पाइपलेस ब्रेक की तकनीकी खोज से साइकिल बनवाने में अब होगा कम खर्च

छात्रों में हर्ष, पाइपलेस ब्रेक की तकनीकी खोज से साइकिल बनवाने में अब होगा कम खर्च

l

जेटी न्यूज़।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया निवासी साइकिल मिस्त्री राजगीर राय ने अपने 40 वर्षों के अनुभव के आधार पर सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रों के साइकिल मरम्मती में एक नई तकनीकी पाइप लेस ब्रेक का खोज किया है। इस कार्य में उनके साथी साइकिल मिस्त्री विकास राम ने बताया कि छात्र-छात्राओं की साइकिल में ब्रेक की समस्या समाधान को लेकर अधिक खर्च का बोझ छात्रों को मरम्मती को लेकर मिस्त्री के पास व्यय करना पड़ता था, इसी को लेकर मेरे अनुभवी उस्ताद ने काफी समय तक मंथन के बाद पाइपलेस ब्रेक जिसकी कीमत नगन्य के बराबर है साथ ही काफी टिकाऊ है की खोज की। लगभग आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्रों की ब्रेकलेश टूटी फूटी साइकिल का मरम्मत कर छात्र हित में सराहनीय कार्य किया। मौके पर साइकिल मरम्मत कार्य कराने आए छात्र प्रेम कुमार व अभिभावक चंद्रशेखर कम खर्च को लेकर गदगद हो गए।

 

क्या कहते हैं मैकेनिकल इंजीनियर फुल्हारा निवासी अनिमेष कुमार?

अनिमेष कुमार ने बताया कि साइकिल मिस्त्री राजगीर की तकनीकी छात्र हित में है कम खर्च में अच्छी तकनीकी बनाई गई है जो काफी सराहनीय व टिकाऊ है।

Related Articles

Back to top button